#2 विजय शंकर
भारत के ऑलराउंडर विजय शंकर के लिए भी यह सीरीज विश्वकप के लिहाज़ बेहद अहम होने वाली हैं क्योंकि उनके इस सीरीज के दमदार प्रर्दशन से ही विश्वकप का रास्ता उनके लिए खुल सकता हैं । विजय शंकर को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेले हुए एक साल का समय हुआ हैं । उन्होंने अपना अंतराष्ट्रीय डेब्यू मार्च 2018 में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई निदास ट्रॉफी में किया । हालंकि विजय शंकर के पास अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का काफी कम अनुभव हैं ,लेकिन जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में उनके अच्छे प्रर्दशन से उन्होंने विश्वकप टीम का दरवाज़ा खटखटाया हैं । विजय शंकर ने अबतक केवल चार वनडे मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने 4.88 की इकॉनमी से अबतक एक भी विकेट हासिल नहीं किया,वही बल्लेबाजी में उन्होंने एक पारी खेली हैं जिसमे उन्होंने महज़ 45 रन बनाए हैं । विजय श्ंकर भी विश्वकप टीम में खेलने के लिए प्रबल दावेदार हैं ।
#1 केएल राहुल
भारत के बल्लेबाज़ केएल राहुल जो क्रिकेट के सभी प्रारूपों के एक अच्छे खिलाड़ी हैं । राहुल के लिए पिछले कुछ महीने बेहद खराब रहे हैं जिसमे उनका प्रर्दर्शन खराब होने के साथ— साथ वे एक विवाद में भी फैसे थे । करण जौहर के 'कॉफ़ी विद करण' शो के इंटरव्यू में दिए गए विवादित बयान के बाद बीसीसीआई ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था । कुछ टाइम बाद बीसीसीआई ने उनका सस्पेंशन खत्म कर दिया और उन्हें इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेली गई सीरीज में इंडिया ए के लिए चुना गया । उस सीरीज के शानदार प्रर्दशन के आधार पर उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में चुना गया । उस सीरीज में राहुल ने अपने शानदार प्रर्दशन अपनी वापसी का ऐलान किया । राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गए दो टी20 मुकाबलों में 50 और 47 रनों की पारी खेली । राहुल ने अबतक 13 वनडे मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने 35.22 की औसत से 317 रन बनाए हैं जिसमे दो अर्धशतक और एक शतक शामिल हैं । राहुल भारत के लिए विश्वकप में एक अहम हिस्सा हो सकते हैं ।