#2. रविन्द्र जडेजा की जगह युजवेंद्र चहल
रविन्द्र जडेजा पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय वनडे टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन पीठ दर्द की वजह से हार्दिक पांड्या को इस सीरीज से बाहर होना पड़ा, जिसके बाद जडेजा टीम में स्थान बना पाए।
विश्व कप का टिकट कटाने का जडेजा के पास यह आखिरी मौका था लेकिन दुर्भाग्य से वह इसका फायदा नहीं उठा पाए। जबकि गेंद के साथ उन्होंने औसत प्रदर्शन किया वहीं बल्लेबाज़ी में भी वह रन बनाने के लिए जूझते नज़र आये।
वहीं टीम में खेलने वाले दूसरे आलराउंडर विजय शंकर ने गेंद और बल्ले दोनों के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया।तो ऐसे में अगर भारत को चौथे वनडे में जीत दर्ज करनी है तो जडेजा की जगह युजवेंद्र चहल को टीम में चुनना चाहिए।
जडेजा को युजवेंद्र चहल पर तरजीह उनके आल राउंडर प्रदर्शन की वजह से दी गई थी लेकिन इस सीरीज में तो वह गेंद और बल्ले दोनों से ही कमाल दिखाने में नाकाम रहे हैं, इसलिए अगले मैच के लिए चहल को खेलना एक अच्छा फैसला होगा।