अंतराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया और भारत का इतिहास भले ही 12 साल पुराना है, लेकिन इन दोनों देशों के बीच खेले गए 19 मुकाबले हमेशा एक्शन से भरपूर रहे हैं। चाहे वो दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे सबसे पहले टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल मुकाबला हो, जिसमें युवराज सिंह ने 30 गेंदों पर 70 रन बनाए थे, यां फिर मोहाली का मुकाबला, जिसमें विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दिलाकर भारत को 2016 के टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुँचाया था, ऑस्ट्रेलिया और भारत का मुकाबला एक्शन से भरपूर रहता है।
दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबलों में कईं रोमांचक बल्लेबाज़ी प्रदर्शन देखे गए हैं। आज इस सूची में हम उन 5 बल्लेबाज़ों की बात करेंगे, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले गए टी20 मुकाबलों में सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं।
#5 युवराज सिंह - 283 रन
बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज़ युवराज सिंह ने अपने अंतराष्ट्रीय टी20 करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 56.6 की औसत और 162 के स्ट्राइक-रेट से 283 रन बनाए हैं।
युवराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 अर्धशतक लगाए हैं, और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका सर्वाधिक स्कोर 35 गेंदों में 77 रन है, जो उन्होंने साल 2013 में राजकोट के मैदान पर बनाया था। ऑस्ट्रेलिया के 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए युवराज ने अपनी इस पारी में 8 चौके और 5 छक्के लगाए, और तीन गेंद शेष रहते भारत को जीत दिलाई।
#4 शेन वाटसन - 302 रन
दाएं हाथ के ऑस्ट्रेलिआई बल्लेबाज़ शेन वाटसन ने अपने अंतराष्ट्रीय टी20 करियर में भारत के खिलाफ 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 50.33 की औसत और 158.11 के स्ट्राइक-रेट से 302 रन बनाए हैं। दाएं हाथ के इस ऑस्ट्रेलिआई बल्लेबाज़ के नाम भारत के खिलाफ 8 मुकाबलों में 2 अर्दशतक और एक शतक दर्ज है।
भारत के खिलाफ शेन वाटसन का सर्वाधिक स्कोर 71 गेंदों में 124 रन है, जो उन्होंने साल 2016 में सिडनी के मैदान पर बनाया था। शेन वाटसन ने अपनी इस पारी में कुल 16 बॉउंड्री लगाईं थी, जिसमें 10 चौके और 6 छक्के शामिल थे। वाटसन की इस पारी के चलते ऑस्ट्रेलिया ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 197 रन बनाए, जिसे भारत ने सफलतापूर्वक तरीके से हासिल किया।