#3) एश्टन टर्नर की तूफानी बल्लेबाजी
अपना दूसरा ही मुकाबला खेल रहे एश्टन टर्नर ने इस मैच में बड़ा अंतर पैदा किया। टर्नर जब बल्लेबाजी करने आए, तो ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 229-4 था और उस समय टीम ने ग्लेन मैक्सवेल का विकेट गंवाया था। इसी वजह से ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत हासिल करना मुश्किल हो जाएगा।
हालांकि टर्नर ने पहले कुलदीप यादव के ऊपर आक्रमण किया और उसके बाद अंतिम ओवरों में चहल, बुमराह और भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाई। टर्नर ने नाबाद रहते हुए 43 गेंदों में 84 रन बनाए। इसमें 6 छक्के और 5 चौके शामिल थे। इसी वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
Edited by मयंक मेहता