IND vs AUS: चौथे वनडे में भारत की करारी शिकस्त के 5 मुख्य कारण 

Enter caption

#2 खराब फील्डिंग

Enter caption

इस मैच में भारतीय टीम की फील्डिंग काफी खराब रही और उन्होंने काफी निराश किया। भले ही मोहाली में दूसरी पारी में काफी औस थी, लेकिन फिर भी जिस तरह के कैच फील्डर ने छोड़े हैं उससे निश्चित ही मैच के फैसले पर फर्क पड़ा।

इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी की जगह विकेटकीपिंग संभालने वाले ऋषभ पंत के लिए विकेट के पीछे दिन इतना अच्छा नहीं रहा। उन्होंने एक-दो स्टंपिंग छोड़ी और एक का नतीजा भारत ने हार के चुकाया। भारत को कीपर के तौर पर धोनी की कमी खली ही और साथ में जिस तरह से धोनी गेंदबाजों से बात करते हैं। इस मैच में उस मोर्चे पर भी टीम को कमी खली।

Quick Links