#1) थर्ड अंपायर का विवादित फैसला
मैच के 44 ओवर की चौथी गेंद पर ऐसा पल आया था, अगर वो फैसला भारत के पक्ष में जाता तो इस मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था। दरअसल युजवेंद्र चहल की गेंद पर टर्नर स्ट्राइक पर थे और ऋषभ पंत ने कैच और स्टंपिंग के लिए अपील की, जिसे अंपायर ने वाइड देते हुए नॉटआउट करार दिया।
इसके बाद पंत के विश्वास को देखते हुए रिव्यू लिया और रिप्ले में साफ तौर पर देखा जा सकता था कि टर्नर आउट थे। हालांकि थर्ड अंपायर ने भी इसे नॉटआउट ही दिया। इसके बाद टर्नर ने कोई मौका नहीं दिया और आने वाले ओवरों में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। मैच के बाद कोहली ने भी डीआरएस फैसले को लेकर हैरानी जताई और कहा कि हर मैच में यह चर्चा का विषय बनता जा रहा है। निश्चित ही वो फैसला भारत के पक्ष में जाता, तो इस मैच में भारत की जीत हो सकती थी।