#1) ग्लेन मैक्सवेल की धुआंधार शतकीय पारी
ऑस्ट्रेलिया के लिए दोनों ही मुकाबलों में जो सबसे शानदार चीज रही, वो थी ग्लेन मैक्सवेल की फॉर्म। मैक्सवेल ने पहले मुकाबले में जहां शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, तो दूसरे मुकाबले में बेहतरीन शतक जड़ा और सबसे खास बात रही कि वो पारी के अंत तक टिके रहे और अपनी टीम को बेहतरीन जीत दिलाई।
मैक्सवेल जब बल्लेबाजी करने आए, तो ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 22-2 था और पहले उन्होंने डार्सी शॉर्ट के साथ मिलकर 73 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की और उसके बाद पीटर हैंड्सकॉम्ब के साथ मिलकर नाबाद 96 रनों की साझेदारी कर टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई। मैक्सवेल ने 55 गेंदों में 9 छक्के और 7 चौकों की मदद से नाबाद 113 रन बनाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया।
Edited by मयंक मेहता