हाल ही में आईसीसी टेस्ट गेंदबाज रैंकिंग में पहले नम्बर पर पहुंचे भारतीय स्पिनर रविन्द्र जडेजा की पूर्व दिग्गज भारतीय स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने जमकर तारीफ की है। उनके अनुसार टीम की सफलता में जडेजा का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि जडेजा और अश्विन की तुलना करना कठिन है। बेदी के शब्दों में "जडेजा एक बड़े खिलाड़ी के रूप में उभरकर आए हैं। वे अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और बल्लेबाजी में भी उनका योगदान आश्चर्यजनक रहा है। वे रविचन्द्रन अश्विन के नजदीक पहुंच रहे हैं। दोनों ही खिलाड़ी एक-दूसरे को सहयोग करते हुए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं इसलिए उनमें कोई तुलना नहीं है।" ज्ञात हो कि पुणे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए पहले टेस्ट में भारतीय टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया ने वहां से जबरदस्त वापसी करते हुए बेंगलुरु में हुए दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली। रांची में हुए तीसरे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और ऋद्धिमान साहा की मजबूत साझेदारी ने मेहमान टीम को पीछे धकेल दिया था लेकिन अंतिम दिन कंगारू मैच बचाने में कामयाब रहे। इसमें उनके बल्लेबाज शॉन मार्श और पीटर हैंड्सकॉम्ब का अहम योगदान था। 0-1 से पिछड़ने के बाद सीरीज में भारत की वापसी कराने में जडेजा ने महत्वपूर्ण योगदान देते हुए बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में मेहमान टीम के 6 विकेट झटके तथा 200 से आगे रन बनाने से रोक दिया। इसके अलावा रांची टेस्ट में रविन्द्र जडेजा के अलावा दोनों टीमों की ओर से किसी भी स्पिनर को अधिक कामयाबी नहीं मिली। इस टेस्ट में उन्होंने 9 विकेट झटके। मौजूदा घरेलू सीजन में सौराष्ट्र से आने वाले इस ऑलराउंडर ने ab तक 67 विकेट चटकाए हैं जिसमें 4 बार पांच विकेट होल भी शामिल है। गेंदबाजी के अलावा तेज बल्लेबाजी के लिए मशहूर इस बल्लेबाज ने मौका मिलने पर रन भी बनाए हैं जिसकी बदौलत आईसीसी द्वारा जारी टॉप टेस्ट ऑलराउंडरों की सूची में उनको तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।