IND vs AUS: बारिश के कारण खतरे में पड़ा पहला दिन!, मैदान में जमा पानी; जानें पूरा मामला

Neeraj
ब्रिस्बेन में बारिश ने डाला खलल (photo credit- X/@ESPNcricinfo)
ब्रिस्बेन में बारिश ने डाला खलल (photo credit- X/@ESPNcricinfo)

India vs Australia Brisbane test second session play delayed: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में बारिश का खलल लगातार जारी है। पहले सेशन में बारिश के कारण केवल 13.2 ओवर का खेल ही हो सका था और अब दूसरे सेशन की शुरुआत में देरी होगी। बारिश के कारण पहले सेशन में एक घंटे से अधिक का समय बर्बाद हुआ था। अब दूसरे सेशन की शुरुआत समय पर नहीं हो पाई है। पहले सेशन में जब खेल रोका गया था तब बहुत जोर से बारिश आई थी जो लगातार जारी है।

मैदान पर जमा पानी, खेल शुरू हो पाना मुश्किल

ब्रिस्बेन में केवल पिच और उसके आसपास की जगह को ही ढका गया है और बाकी का मैदान पूरे तरीके से खाली छोड़ दिया गया था। लगातार हो रही बारिश के कारण मैदान पर पानी जमा हो गया है जिसे पूरी तरह से सुखाना ग्राउंडस्टाफ के लिए बड़ी चुनौती होगी। ब्रॉडकास्टिंग टीम का हिस्सा पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने साफ-साफ कहा है कि अगर आज के दिन एक घंटे का और खेल देखने को मिल जाए तो यह बड़ी बात होगी।

इसका मतलब साफ है कि अब पहले दिन का खेल ही समाप्त होने का खतरा मंडराने लगा है। डेढ़ घंटे से अधिक का समय हो गया है और अब तक बारिश रुकी नहीं है। इसके कारण अब मैदान सुखाकर खेल को दोबारा शुरू करवाना बहुत मुश्किल काम होने वाला है।

पहले सेशन में भी दो बार रुका था खेल

खेल की शुरुआत समय पर हुई थी लेकिन 5.3 ओवर का खेल होते ही बारिश आ गई और आधे घंटे से अधिक के समय तक खेल रोकना पड़ा। इसके बाद दोबारा जब खेल शुरू हुआ तो लगभग आठ ओवर के बाद बारिश फिर से लौट आई। इस बार आई बारिश ने दोबारा मैच शुरू नहीं होने दिया और अंपायरों ने लंच की घोषणा कर दी।

मौसम विभाग ने पहले ही इस पूरे टेस्ट पर ही खतरा बता रखा है। टेस्ट के अंत दिन तक बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है। इसमें से पहले दिन के लिए तो यह संभावना सही साबित हुई है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications