ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए वर्ल्ड कप में खेलने वाली टीमों को चुनौती दे दी है। उन्होंने लगातार दो वन-डे शतक जड़ते हुए टीम को जीत दिलाने के लिए अकेले प्रयास किया है। हालांकि पिछले मैच में टीम इंडिया को पराजित होना पड़ा था। चौथे मुकाबले में दोनों टीमें रविवार को मोहाली में आमने-सामने होंगी।
कंगारुओं के लिए समस्या बनी ओपनिंग जोड़ी ने आख़िरकार लय हासिल की है और वे टीम इंडिया को कड़ी चुनौती एक बार फिर दे सकते हैं। हालांकि टीम इंडिया अभी भी 2-1 से आगे चल रही है और मेहमान टीम के लिए चौथा वन-डे भी करो या मरो की स्थिति वाला ही होगा। टीम इंडिया इसे जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी और अंतिम मुकाबले में अतिरिक्त दबाव से बचना उनका लक्ष्य रहेगा।
भारतीय टीम के लिए लगातार तीन बाद ओपनर बल्लेबाज फेल रहे हैं। रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी का इस तरह वर्ल्ड कप से पहले फ्लॉप होना चिंता का विषय कहा जा सकता है। सिर्फ कोहली ही रन बना रहे हैं ऐसे में टीम इंडिया के ऊपरी दोनों क्रम के बल्लेबाजों का फॉर्म में लौटना आवश्यक हो जाता है। ऑस्ट्रेलिया के लिए लेग स्पिनर एडम जैम्पा ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए भारत के बल्लेबाजों को ख़ासा परेशान किया है। पैट कमिंस भी लाजवाब प्रदर्शन कर रहे हैं।
भारतीय टीम में इस बार महेंद्र सिंह धोनी को आराम दिया गया है। इससे भी टीम के मनोबल पर थोड़ा असर पड़ सकता है। रविन्द्र जडेजा के खेल में अब तक निखार की कमी दिखी है लेकिन विजय शंकर खुद को बेहतरीन तरीके से साबित कर रहे हैं।
मोहाली की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल रह सकती है। मौसम भी साफ़ रहेगा और पिछली बार हुए एकदिवसीय मुकाबले में रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 208 रन की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया ने यहां 6 में से 5 मैच जीते हैं, जिनमें से 1997 के बाद 4 मैच शामिल हैं और सभी में उन्हें विजय प्राप्त हुई।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समयानुसार मैच दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स 1 और 3 पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा हॉटस्टार एप्प पर भी मुकाबले का सीधा प्रसारण होगा। डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच का लुत्फ़ उठाया जा सकता है।
Hindi Cricket News सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाईलाइटस और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं