पहले टी20 मैच में जीत दर्ज करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के हौसले बुलंद है। बेंगलुरु में दूसरे और अंतिम टी20 मैच को जीतकर वे भारत में पहली बार टी20 सीरीज जीतना चाहेंगे। टीम इंडिया के लिए यह करो या मरो वाला मैच होगा। यहां जीतकर वे सीरीज बराबर कर सकते हैं। देखा जाए तो भारतीय टीम पर दबाव रहेगा।
टीम इंडिया के लिए पिछले मैच में केएल राहुल ने अर्धशतक जड़ा तना। उनके अलावा बाकी बल्लेबाजों के नहीं चलने से टीम का स्कोर कम रहा था। इस बार रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों से उम्मीदें रहेगी। गेंदबाजी में उमेश यादव को अंतिम ग्यारह से बाहर बैठना पड़ सकता है। बेंगलुरु विराट कोहली का आईपीएल में घरेलू मैदान है। दर्शकों का भरपूर समर्थन उन्हें रहेगा। दूसरी तरफ युजवेंद्र चहल की स्पिन गेंदबाजी यहां चल जाए तो कंगारू बल्लेबाजों के लिए कार्य आसान नहीं होगा।
मैदान छोटा होने के कारण बड़ा स्कोर भी हासिल किया जा सकता है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर चहल असरकारक साबित हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पिछले मुकाबले में ऑल राउंडर सहित कुल 8 गेंदबाजों को आजमाया था। यही वजह रही कि उन्होंने टीम इंडिया को कम स्कोर पर रोक दिया। भारतीय टीम में थोड़े फेरदबल की गुंजाइश नजर आ रही है। क्रुणाल पांड्या को इस मुकाबले में जगह मिल सकती है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर बनाना सही कहा जा सकता है। पिच में दूसरे हाफ में स्पिन गेंदबाजी के लिए मदद मिलने की सम्भावना है। टीम इंडिया यहां एक मजबूत अंतिम इलेवन उतारने की पूरी कोशिश में होगी।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समयानुसार मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स 1 और 3 पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा हॉटस्टार एप्प पर भी मुकाबले का सीधा प्रसारण होगा। डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच का लुत्फ़ उठाया जा सकता है।
Hindi Cricket News सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाईलाइटस और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं