मोहाली में खेले गए चौथे एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 358/9 रन बनाए, जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मैन ऑफ द मैच एश्टन टर्नर की धुंआधार पारी की बदौलत 6 विकेट खोकर 47.5 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया। ये ऑस्ट्रेलिया का वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा रन चेज है।
इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम में आज 4 बदलाव किए गए। के एल राहुल, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार को आज के मैच में शामिल किया गया। शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 193 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। शिखर धवन अपने पूरे लय में दिखे और बेहतरीन शतक लगाया। उन्होंने 115 गेंद पर 18 चौके और 3 छक्के की मदद से 143 रनों की पारी खेली। हालांकि रोहित शर्मा दुर्भाग्यशाली रहे और अपने शतक से 5 रन दूर रह गए। वो 95 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान विराट कोहली सिर्फ 7 रन ही बना पाए। ऋषभ पंत ने 24 गेंद पर 36 रनों की पारी खेलकर अंतिम ओवरों में रन गति को बनाए रखा। आखिर में विजय शंकर ने 15 गेंद पर 26 रन बनाकर भारत का स्कोर 350 के पार पहुंचा दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 12 रन पर ही उन्होंने 2 विकेट गंवा दिए। हालांकि इसके बाद उस्मान ख्वाजा और पीटर हैंड्सकोम्ब ने तीसरे विकेट के लिए 192 रनों की जबरदस्त साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को मैच में वापस ला दिया। उस्मान ख्वाजा 91 रन बनाकर आउट हुए, वहीं पीटर हैंड्सकोम्ब ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ते हुए 117 रनों की बेहतरीन पारी खेली। ग्लेन मैक्सवेल ने 13 गेंद पर 23 रन बनाए। आखिर में एश्टन टर्नर ने 43 गेंद पर 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 84 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को एक ऐतिहासिक जीत दिला दी।
संक्षिप्त स्कोर
भारत: 358/9 (शिखर धवन 143, पैट कमिंस 70/5)
ऑस्ट्रेलिया: 359/6 (पीटर हैंड्सकोम्ब 117, एश्टन टर्नर 84* जसप्रीत बुमराह 63/3 )
Hindi Cricket News सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाईलाइटस और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं