2011 वर्ल्ड कप की यादें होंगी ताजा, भारत-ऑस्ट्रेलिया की सेमीफाइनल में टक्कर; जानें कब, कहां और कैसे देखें Live Match

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी जबरदस्त टक्कर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी जबरदस्त टक्कर

India vs Australia Semi Final : भारत और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ियों के बीच एक बार फिर से टक्कर होने वाली है। इस दौरान 2011 के वर्ल्ड कप जैसा माहौल बन सकता है। क्योंकि एक तरफ ब्रेट ली और शॉर्न मार्श समेत ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी होंगे, तो वहीं दूसरी तरफ भारत के युवराज सिंह, सुरेश रैना और इरफान पठान जैसे खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे।

इंग्लैंड में इन दिनों वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स के मुकाबले खेले जा रहे हैं। लीग स्टेज के मुकाबले खत्म हो चुके हैं और अब नॉकआउट मैच की बारी है। सेमीफाइनल की चार टीमें तय हो गई हैं। भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। इनमें से जो भी टीम जीतेगी वो फाइनल में जाएगी। पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान चैंपियंस का सामना वेस्टइंडीज चैंपियंस से होगा। जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम में हैं कई दिग्गज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2011 वर्ल्ड कप का क्वार्टरफाइनल मुकाबला खेला गया था और उस मैच में युवराज सिंह और सुरेश रैना ने मिलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। फैंस को इस बार भी कुछ वैसा ही नजारा देखने को मिल सकता है। दोनों टीमों के बीच काफी जबरदस्त मुकाबला होने की उम्मीद है। भारतीय टीम में रॉबिन उथप्पा, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, आरपी सिंह, गुरकीरत सिंह मान, अंबाती रायडू और कप्तान युवराज सिंह जैसे खिलाड़ी हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया के पास भी आरोन फिंच, टिम पेन, जेवियर डोहार्टी, पीटर सिडल, कैलम फर्ग्युसन, बेन डंक और बेन कटिंग जैसे दिग्गज हैं।

स्टार स्पोर्ट्स और फैनकोड पर होगा लाइव प्रसारण

अब हम आपको बताते हैं कि इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट आप कब, कहां और कैसे देख सकते हैं।

अगर आप टीवी पर इस मुकाबले का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो फिर स्टार स्पोर्ट्स पर इस मैच का प्रसारण होगा। भारत के समयानुसार 12 जुलाई शाम 4:30 PM से मैच लाइव दिखाया जाएगा। वहीं अगर आप ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो फिर फैन कोड ऐप पर इसे देखा जा सकता है। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट हॉटस्टार पर नहीं हो रहा है और इसी वजह से मोबाइल पर देखने के लिए फैनडोक ही डाउलोड करना पड़ेगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications