रांची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वन-डे में टीम इंडिया ने एक बेहतरीन भावना दर्शाई जिसकी हर जगह तारीफ हो रही है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए आर्मी कैप पहनी। सभी 11 खिलाड़ी भारतीय सेना की पोशाक वाली टोपी पहनकर मैदान पर उतरे।
मुकाबला शुरू होने से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने सभी खिलाड़ियों को अपने हाथ से आर्मी कैप दी। सोशल मीडिया पर यह बात सामने आते ही टीम के इस भाव की जमकर तारीफ शुरू हो गई। भारतीय टीम के इस कार्य को लेकर बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया और लोगों ने इसे काफी पसंद करते हुए रीट्वीट की झड़ी लगा दी।
कमेंट्री करते हुए हरभजन सिंह ने कहा कि शहीद हुए जवानों ने अपनी जान की बाजी लगाई है। उनके सम्मान में कुछ करना हम सबका फर्ज बनता है। हम जितना भी करेंगे, यह कम ही होगा क्योंकि उन्होंने जो किया है, उस कार्य के सामने सभी चीजें बहुत छोटी है।
मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और रिव्यू भी गंवा दिया। बुमराह की गेंद फिंच के पैड से लगी और अम्पायर ने नॉट आउट करार दिया। इसके बाद रिव्यू में मैदानी अम्पायर का फैसला सही साबित हुआ। इस तरह भारत ने इसे डीआरएस गंवा दिया।
ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक बदलाव हुआ। कुल्टर नाइल की जगह झाय रिचर्डसन की शामिल किया गया है। टीम इंडिया में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया और पिछले मैच में खेल रही टीम के 11 खिलाड़ियों को ही शामिल किया गया है।
भारतीय टीम की सेना के प्रति इस भावना के लिए स्पोर्ट्सकीड़ा भी भूरी-भूरी प्रशंसा करता है। टीम इंडिया की यह श्रद्धांजलि हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा कर रही है।
Hindi Cricket News सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाईलाइटस और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं