IND vs AUS: तीसरे वनडे के सभी आंकड़ों पर एक नज़र

Enter caption

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को रांची में खेले गए तीसरे वनडे मैच में 32 रनों से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 313 रन बनाए, जवाब में भारतीय टीम 281 रन ही बना सकी। हालांकि कप्तान विराट कोहली ने 123 रनों की बेहतरीन पारी जरूर खेली लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके। विराट कोहली का ये 41वां वनडे शतक था।

आइये नज़र डालते हैं तीसरे वनडे में बने प्रमुख आंकड़ों पर:

1.विराट कोहली का 41वां वनडे शतक और लक्ष्य का पीछा करते हुए 25वां शतक।

2.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली का 7वां शतक। वनडे में किसी भी बल्लेबाज द्वारा किसी भी विरोधी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा।

3. विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8वां, भारत में 19वां, एशिया में 28वां, 2019 में तीसरा, कप्तान के तौर पर 19वां और रांची में दूसरा शतक।

4.इस साल विराट कोहली के वनडे में 500 रन पूरे।

5.विराट कोहली कप्तान के तौर पर सबसे तेज (63 पारी) 4000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। उनसे पहले एबी डीविलियर्स ने 77, एम एस धोनी ने 100, सौरव गांगुली ने 103, और सनथ जयसूर्या ने 106 पारियों में कप्तान के तौर पर 4 हजार रन बनाए थे।

6. विराट कोहली कप्तान के तौर पर 4000 रन वनडे रन बनाने वाले 12वें खिलाड़ी बने।

7.2017 से अब तक विराट कोहली ने अकेले 15 शतक लगाए हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम ने मिलकर 15 शतक लगाए हैं।

8.ये चौथी बार है जब विराट कोहली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक लगाया हो और भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा हो। इससे पहले 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ, 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, 2018 में पुणे में वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसा हुआ था।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता