नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारत ने 8 रनों से रोमांचक जीत दर्ज करते हुए 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल की। भारत की जीत में अहम योगदान गेंदबाजों और कप्तान विराट कोहली ने निभाया, जिन्होंने शानदार शतक जड़ा। भारत की एकदिवसीय क्रिकेट में 500वीं जीत है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह कारनामा करने वाली दूसरी टीम बनी है।
कोहली ने 40वां शतक (सबसे तेज 40 शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने) लगाते हुए शानदार 116 रन बनाए, जिसके दम पर भारत ने 250 रन बनाए। भारत के लिए अंतिम ओवर में विजय शंकर ने दो विकेट लेकर रोमांचक जीत दिलाई। ऑस्ट्रेलिया की टीम 248 रनों पर सिमट गई। विराट कोहली के 40वें शतक और भारत की ऐतिहासिक जीत को लेकर काफी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।
आइए जानते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए दूसरे वनडे मैच के बाद किसने क्या कहा:
(कोहली का शानदार शतक, बुमराह और विजय शंकर ने अंतिम ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी की और भारत की बढ़िया जीत )
(बेहतरीन जीत। बुमराह की तारीफ होनी चाहिए, उन्होंने अपने 2 ओवर में सिर्फ 2 रन दिए। विजय शंकर के लिए काफी खुशी हो रही है)
(ऑस्ट्रेलिया के लिए कठिन हार, लेकिन भारत की शानदार जीत)
(कोहली की शानदार पारी, 40वां शतक)
(चैंपियन को 40वें शतक के लिए बधाई। क्या खिलाड़ी हैं)
(विराट कोहली की शानदार पारी, मुश्किल हालातों में खुद पर भरोसा दिखाया और मैच विनिंग शतक लगाया)
(जडेजा द्वारा किए गए रनआउट ने इस मैच के परिणाम को बदला)
(विजय शंकर की बेहतरीन गेंदबाजी और कोहली की कप्तानी भी शानदार रही। भारत के लिए अच्छा रिजल्ट रहा।)
(कहना पड़ेगा कि जसप्रीत बुमराह सभी फॉर्मेट और हालातों में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं)
(विराट कोहली की बेहतरीन पारी, लेकिन खुशी हुई देखकर जिस तरह से शंकर अंतिम ओवर में दबाव को झेला। बुमराह के आखिरी दो ओवर शानदार थे। भारत को जीत के लिए बधाई)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं