नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारत ने 8 रनों से रोमांचक जीत दर्ज करते हुए 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल की। भारत की जीत में अहम योगदान गेंदबाजों और कप्तान विराट कोहली ने निभाया, जिन्होंने शानदार शतक जड़ा। भारत की एकदिवसीय क्रिकेट में 500वीं जीत है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह कारनामा करने वाली दूसरी टीम बनी है। कोहली ने 40वां शतक (सबसे तेज 40 शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने) लगाते हुए शानदार 116 रन बनाए, जिसके दम पर भारत ने 250 रन बनाए। भारत के लिए अंतिम ओवर में विजय शंकर ने दो विकेट लेकर रोमांचक जीत दिलाई। ऑस्ट्रेलिया की टीम 248 रनों पर सिमट गई। विराट कोहली के 40वें शतक और भारत की ऐतिहासिक जीत को लेकर काफी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। आइए जानते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए दूसरे वनडे मैच के बाद किसने क्या कहा:Brilliant century from Virat , outstanding death over bowling from Bumrah and Vijay Shankar holding his nerves really well in the end. Bahut badhiya jeet. #INDvAUS— Virender Sehwag (@virendersehwag) March 5, 2019(कोहली का शानदार शतक, बुमराह और विजय शंकर ने अंतिम ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी की और भारत की बढ़िया जीत )Marvellous victory. Jasprit Bumrah take a bow, just 2 runs in his last 2 overs, outstanding stuff and this is a great win. Feel very happy for Vijay Shankar, he has got a good head on his shoulder #IndvAus— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) March 5, 2019(बेहतरीन जीत। बुमराह की तारीफ होनी चाहिए, उन्होंने अपने 2 ओवर में सिर्फ 2 रन दिए। विजय शंकर के लिए काफी खुशी हो रही है)Tough loss for 🇦🇺 but a brilliant win from 🇮🇳 #greatmatch 🏏— Michael Clarke (@MClarke23) March 5, 2019(ऑस्ट्रेलिया के लिए कठिन हार, लेकिन भारत की शानदार जीत)That 💯no 40 !! Well played @imVkohli !! #IndVsAus— Mithun Manhas 🇮🇳 (@MithunManhas) March 5, 2019(कोहली की शानदार पारी, 40वां शतक)Congratulations champion on the 40th ton, consistency, class and completeness! What a player💯 @imVkohli— R P Singh रुद्र प्रताप सिंह (@rpsingh) March 5, 2019(चैंपियन को 40वें शतक के लिए बधाई। क्या खिलाड़ी हैं)This is @imVkohli at his finest, getting runs amidst the ruins! In slightly challenging conditions, he's just backed himself and let go of the ego of a great batsman. Even in cruise mode he's delivered a potentially match-winning Century #Virat40th100 #IndvsAus— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) March 5, 2019(विराट कोहली की शानदार पारी, मुश्किल हालातों में खुद पर भरोसा दिखाया और मैच विनिंग शतक लगाया)Jadeja’s run-out...the moment that changed the game for me. #IndvAus— Aakash Chopra (@cricketaakash) March 5, 2019(जडेजा द्वारा किए गए रनआउट ने इस मैच के परिणाम को बदला)Well bowled vijay shankar and great leadership by Virat. A nailbiter finish for the crowd and great result for team India #indvsaus— Irfan Pathan (@IrfanPathan) March 5, 2019(विजय शंकर की बेहतरीन गेंदबाजी और कोहली की कप्तानी भी शानदार रही। भारत के लिए अच्छा रिजल्ट रहा।)Have to say @Jaspritbumrah93 is the best all round seam bowler across all formats & conditions right now ..... #INDvAUS— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) March 5, 2019(कहना पड़ेगा कि जसप्रीत बुमराह सभी फॉर्मेट और हालातों में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं)Outstanding innings from Virat but really impressed by how Vijay Shankar soaked the pressure in the last over . Jasprit Bumrah's final 2 overs for just 2 runs was a great exhibition of death over bowling. Congratulations Team India on a fabulous win #INDvAUS— VVS Laxman (@VVSLaxman281) March 5, 2019(विराट कोहली की बेहतरीन पारी, लेकिन खुशी हुई देखकर जिस तरह से शंकर अंतिम ओवर में दबाव को झेला। बुमराह के आखिरी दो ओवर शानदार थे। भारत को जीत के लिए बधाई)Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं