India vs Bangladesh 1st Test Day 3 Chennai Weather Forecast: भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। दोनों टीम के बीच पहला टेस्ट चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर रखी है और तीसरे दिन उसका प्रयास एक बड़ा लक्ष्य सेट करने का होगा। हालांकि, तीसरे दिन का खेल सुचारु रूप से हो पाएगा, यह काफी हद तक मौसम पर निर्भर करेगा। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि चेन्नई में शुक्रवार की रात से लगातार बारिश जारी है। चलिए जानते हैं कि शनिवार को मौसम का हाल कैसा रहेगा और मैच हो पाएगा या नहीं।
चेन्नई में 21 सितंबर को बारिश की संभावना
पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारत की राह में बारिश बाधा डाल सकती है, क्योंकि 21 सितंबर यानी शनिवार को बारिश की संभावना जताई जा रही है। सोशल मीडिया में मिली जानकारी से पता चला है कि रात में भी लगातार बारिश हुई है। वहीं, Acuweather के मुताबिक, शनिवार को चेन्नई में 55 प्रतिशत बारिश की संभावना है और तापमान 34 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है। ऐसे में हमें बारिश का खलल देखने को मिल सकता है। इससे पहले मैच के शुरूआती दो दिन भी बारिश की संभावना जताई गई थी लेकिन तब खेल में कोई बाधा नहीं आई, ऐसे में देखना होगा कि तीसरे दिन बारिश का प्रभाव देखने को मिलता है कि नहीं।
भारत ने मैच में बनाई अपनी मजबूत पकड़
चेन्नई में खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले के पहले दो दिन के खेल के बाद, मुकाबले में टीम इंडिया की पकड़ काफी मजबूत लग रही है। दूसरे दिन भारत की पहली पारी 376 पर सिमट गई, जिसमें रविचंद्रन अश्विन (113) और रवींद्र जडेजा (86) का अहम योगदान रहा। जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी में बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और पूरी टीम 149 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। स्टंप्स के समय तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 81/3 का स्कोर बनाया और उसकी बढ़त 308 रन की है। ऐसे में तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों की नजर किसी तरह बढ़त को 450 के आसपास ले जाने की होगी।