India vs Bangladesh Head to Head: भारत और बांग्लादेश के बीच आगामी 19 सितंबर से 2 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज का आयोजन किया जाएगा, जिसकी मेजबानी भारत करेगा। हालांकि, अभी तक सीरीज के मद्देनजर दोनों टीम के स्क्वाड की घोषणा नहीं हुई है। बता दें कि साल 2024 की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद, अब भारतीय टीम मैदान पर सफेद जर्सी में दिखाई देगी।
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच साल 2000 में 10 से 13 नवंबर के बीच ढाका में खेला गया था, वहीं आखिरी बार इनकी भिड़ंत साल 2022 में मीरपुर में 22 से 25 दिसंबर के बीच खेले गए टेस्ट मुकाबले में हुई थी। इसके अलावा इन दोनों टीम के बीच पहला टी20 मुकाबला 6 जून 2009 को नॉटिंघम में खेला गया था, वहीं आखिरी बार 22 जून 2024 को नार्थ साउंड में भिड़ंत हुई थी। ऐसे में आज हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि भारत और बांग्लादेश में आमने-सामने यानी द्विपक्षीय टी20 और टेस्ट मुकाबलों में कौन सी टीम का पलड़ा भारी है।
भारत का टी20 फॉर्मेट में पलड़ा भारी
भारत और बांग्लादेश के बीच अबतक कुल 14 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 13 और बांग्लादेश ने 1 मैच में जीत हासिल की है। सर्वप्रथम टी20 विश्व कप 2009 में भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 मुकाबला खेला गया था, जिसमें भारत ने 25 रन से जीत दर्ज की थी। वहीं, हालिया तौर पर भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 विश्व कप 2024 में मैच खेला गया था, जिसमें भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 रन से जीत हासिल की थी।
टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ भारत का अजेय प्रदर्शन
भारत और बांग्लादेश ने अभी तक कुल 13 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें भारत ने 11 मुकाबलों में जीत हासिल की है, वहीं 2 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। बांग्लादेश को टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ अपनी पहली जीत का इंतजार है। साल 2000 में 10 नवंबर से 13 नवंबर के बीच खेले गए टेस्ट मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। वहीं, दोनों टीम के बीच हुए आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया ने 3 विकेट से जीत हासिल की थी। ऐसे में बांग्लादेश के सामने टीम इंडिया के दबदबे को खत्म करने की चुनौती होगी।