राहुल द्रविड़ के इस रिकॉर्ड पर रोहित शर्मा की नजर, बांग्लादेश सीरीज में कर सकते हैं बड़ा कारनामा

Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Four - Source: Getty
रोहित शर्मा के पास 50 अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़ने का मौका - Source: Getty

Rohit Sharma International Cricket Centuries: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आगामी 19 सितंबर को चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा तथा दूसरे मुकाबले का आयोजन 27 सितंबर से कानपुर में होगा। बता दें कि, इस दौरान एक लंबे अंतराल के बाद भारतीय टीम सफेद जर्सी में दिखाई देगी, जिसको लेकर सभी फैंस और क्रिकेट प्रशंसक बेहद उत्साहित हैं। ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास पूर्व दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के एक अनूठे रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा।

बता दें कि, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में अभी तक महज दो बल्लेबाज ही 50 शतकों के आंकड़े को छूने में सफल रहे हैं। वहीं, इस लिस्ट में नंबर 3 और 4 पर क्रमशः वर्तमान भारतीय टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित तथा पूर्व भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ का नाम है, जिन्होंने कुल 48 शतक जड़े हैं। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के आगामी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ना सिर्फ राहुल द्रविड़ के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा, बल्कि वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 50 शतक जड़ने आले तीसरे भारतीय बल्लेबाज भी बन सकते हैं। वर्तमान में सबसे अधिक अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़ने के मामले में रोहित शर्मा तीसरे भारतीय और वैश्विक रूप से 10 खिलाड़ी हैं। वहीं, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में महज 8 बल्लेबाज ही ये कारनामा करने में सफल रहे हैं।

सचिन और विराट की रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल हो सकते हैं रोहित शर्मा

वर्तमान परिदृश्य में महज दो भारतीय क्रिकेटर ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 50 शतक जड़ने के रिकॉर्ड को छू पाए हैं, जिसमें सबसे ऊपर सचिन तेंदुलकर (100 शतक) और विराट कोहली (80) का नाम आता है। ऐसे में राहुल द्रविड़ के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर काबिज रोहित शर्मा यदि बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में 2 शतक जड़ देते हैं, तो वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 50 शतकों का आंकड़ा छूने वाले तीसरे भारतीय बन सकते हैं।

बता दें कि, अंतराष्ट्रीय विश्व क्रिकेट में सबसे अधिक शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की सूची में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली का क्रमशः पहला और दूसरा स्थान है। वहीं, रोहित शर्मा 48 शतकों के साथ लिस्ट में 10वें स्थान पर हैं, जिनके ऊपर 49 शतकों के साथ आस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर (49 शतक) और कैरिबियाई दिग्गज ब्रायन (53 शतक) का नाम है।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
App download animated image Get the free App now