IND vs BAN: रोहित शर्मा ने टी20 सीरीज शुरू होने से पहले ऋषभ पंत को लेकर दिया बड़ा बयान

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

बांग्लादेश के साथ रविवार से दिल्ली में शुरू होने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने बड़ा बयान देते हुए यह स्पष्ट कर दिया है कि सीरीज के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में कौन सा खिलाड़ी उनकी पहली पसंद होगा। विराट कोहली की अनुपस्थिति में सीरीज के दौरान टीम की कमान संभालने वाले रोहित शर्मा ने विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत को ही अपनी पहली पसंद बताया है।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि ऋषभ पंत पर अभी कुछ भी बयान देना या टिप्पणी करना काफी जल्दबाजी होगी। क्योंकि इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को करियर के इस दौर में समर्थन की ज्यादा जरूरत है। गौरतलब हो कि पिछली कुछ सीरीज से पंत का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है, इसके बावजूद कप्तान रोहित शर्मा ने उन पर भरोसा दिखाया है।

रोहित शर्मा ने इस मामले में बड़ा बयान देते हुए कहा है, ‘हमारी टीम में शामिल दोनों ही विकेटकीपर बल्लेबाज (ऋषभ पंत और संजू सैमसन) काफी प्रतिभाशाली हैं। हम पंत के साथ ही जाना चाहेंगे, क्योंकि यह क्रिकेट का वह प्रारूप है, जिसने उन्हें काफी नाम दिया है। यह वह प्रारूप है, जिसके साथ उन्होंने शुरुआत की।’

यह भी पढ़ें : 3 दिग्गज भारतीय क्रिकेटर जो शायद अपना आखिरी टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं

वहीं रोहित के इस बयान के अलावा टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद भी पूर्व में इस बात की ओर इशारा कर चुके हैं कि आने वाले समय में महेंद्र सिंह धोनी की गैरमौजूदगी को देखते हुए पंत को ज्यादा मौके दिए जा रहे हैं। जबकि संजू सैमसन ने भी पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिसकी वजह से उन्हें इस सीरीज के लिए चुना गया है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता