इशान किशन का पहले ही मैच में चौंकाने वाला रिकॉर्ड, विराट कोहली का भी अनोखा टी20 आंकड़ा 

IND vs ENG
IND vs ENG

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने अहमदाबाद में खेले गए दूसरे टी20 में इंग्लैंड (England Cricket Team) को सात विकेट से हराया और पांच मैचों की सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 164/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने कप्तान विराट कोहली के 73 और 'मैन ऑफ द मैच' इशान किशन के 56 रनों की मदद से 18वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली।

Ad

आइये नजर डालते हैं दूसरे टी20 में बने प्रमुख आंकड़ों पर:

# भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए 16 टी20 में दोनों टीम 8-8 से बराबर।

# विराट कोहली - टी20 अंतरराष्ट्रीय में 3000 रन बनाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज। कोहली ने यह रिकॉर्ड 87 मैच की 81 पारियों में बनाया।

# विराट कोहली का 26वां 50 से ऊपर का स्कोर और इस मामले में रोहित शर्मा (25) को पीछे छोड़ा।

# विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 12000 रन पूरे किये। उनसे पहले यह रिकॉर्ड सिर्फ रिकी पोंटिंग और ग्रीम स्मिथ के नाम था।

# इशान किशन और सूर्यकुमार यादव - भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले 84वें एवं 85वें खिलाड़ी। इससे पहले 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में भारत की तरफ से एक ही मैच में दो खिलाड़ियों (खलील अहमद और क्रुणाल पांड्या) ने डेब्यू किया था।

# इशान किशन - भारत की तरफ से टी20 डेब्यू में अर्धशतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी। उनसे पहले यह रिकॉर्ड अजिंक्य रहाणे (61 vs इंग्लैंड, 2011) ने बनाया था।

# इशान किशन - डेब्यू टी20 में मैन ऑफ द मैच जीतने वाले सातवें भारतीय खिलाड़ी। उनसे पहले यह रिकॉर्ड दिनेश कार्तिक, प्रज्ञान ओझा, एस बद्रीनाथ, अक्षर पटेल, बरिंदर सरान और नवदीप सैनी ने बनाया था।

# भारत ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में लक्ष्य का पीछा करते हुए पिछले 11 मैच में 10वीं बार जीत हासिल की।

यह भी पढ़ें - इशान किशन के धमाकेदार डेब्यू और कोहली की शानदार पारी को लेकर ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications