IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन बारिश की संभावना, फैंस का मजा हो सकता है किरकिरा; जानें मौसम का पूरा अपडेट 

England v Australia - LV= Insurance Ashes 4th Test Match: Day Five - Source: Getty
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम की तस्वीर

IND vs ENG 4th Test Day 2 Manchester Weather Forecast: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में शुरू हो चुका है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स एक बार फिर टॉस के बॉस बने और उन्होंने भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। दिन का खेल समाप्त होने तक 83 ओवर डाले गए, जिसमें टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 264 रन बनाए। इस मैच में बारिश की भी संभावना जताई जा रही है लेकिन पहले दिन का खेल प्रभावित नहीं हुआ। बादल छाए रहे लेकिन बारिश नहीं हुई। हालांकि, दूसरे दिन बारिश आएगी या नहीं, मौसम कैसा रहने वाला है, इसकी जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं।

Ad

मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल रोमांचक होने की उम्मीद है, लेकिन मौसम की स्थिति कुछ और ही कहानी बयां कर रही है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार, सुबह के समय हल्की बारिश होने की संभावना है, जिससे खेल की शुरुआत में देरी हो सकती है। इसके अलावा, पूरे दिन में लगभग 85% बारिश होने की आशंका है, जिससे खेल में कई बार रुकावटें आ सकती हैं और दर्शकों का उत्साह भी कम हो सकता है।

दूसरे दिन के तापमान की बात करें, तो अधिकतम तापमान लगभग 21 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है, जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। ऐसे में खिलाड़ियों को अपनी रणनीति और प्रदर्शन में बदलाव करने की आवश्यकता हो सकती है। इस तरह के मौसम में दोनों टीमों के लिए खेलना चुनौतीपूर्ण हो सकता है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि वे कैसे परिस्थितियों का सामना करते हैं और मैच में अपनी रणनीति को कैसे अनुकूलित करते हैं।

भारत की तरफ से क्रीज पर रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर मौजूद हैं, जो 19-19 रन बना चुके हैं। इसके बाद मुख्य खिलाड़ी के रूप में वाशिंगटन सुंदर ही बल्लेबाजी के लिए बाकी और फिर पुछल्ले बल्लेबाज आ जाएंगे। ऐसे में ऋषभ पंत पर भी टीम इंडिया की नजर रहेगी, जो चोट के कारण पहले दिन रिटायर्ड हर्ट हो गए। पंत को दाहिने पैर में गेंद लगने के कारण गंभीर चोट आई है। अब देखना होगा कि जरूरत पड़ने पर दूसरे दिन ऋषभ बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध हो पाएंगे या नहीं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications