Rishabh Pant Injury Update by BCCI: मैनचेस्टर टेस्ट का पहला दिन देखा जाए, तो भारतीय टीम के नाम रहा। हालांकि, इस दौरान टीम इंडिया को ऋषभ पंत की चोट के रूप में एक बड़ा झटका भी लगा, जिसकी वजह से उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर भी जाना पड़ा। फैंस उनकी चोट को लेकर चिंता में थे। अब बीसीसीआई की तरफ से पंत की चोट पर आधिकारिक अपडेट आ गया है। बोर्ड ने बताया कि पंत के दाहिने पैर में चोट लगी है और वो डॉक्टर्स की टीम की निगरानी में हैं।बल्लेबाजी के दौरान ऋषभ पंत को लगी थी चोट भारतीय टीम के उप-कप्तान को ये चोट पहले दिन के तीसरे सेशन में बल्लेबाजी के दौरान लगी। 68वें ओवर में पंत ने क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप लगाने की कोशिश की। जिसमें वो चूक गए और गेंद बल्ले को हल्के से चूमने के बाद पंत के दाएं पैर के जूते पर जाकर लगी। शुरुआत में तो लगा कि सब कुछ नॉर्मल है। लेकिन दिक्कत का तब पता चला जब पंत लगड़ाते हुए मैदान पर चलने की कोशिश करते नजर आए। इसके बाद फिजियो मैदान पर दौड़कर पहुंचे और उन्होंने पंत को ट्रीटमेंट देना शुरू किया। फिजियो ने जब पंत का जूता उतारा, तो शॉक्स के ऊपर से खून बहता नजर आया। शॉक्स उतराने पर दिखा कि पंत के पैर के जिस हिस्से में गेंद लगी थी, वो पूरी तरह से सूज गया है। इसके बाद बिना देरी किए एम्बुलेंस को मैदान पर बुलाया गया, जिस पर पंत बैठकर मैदान से बाहर चले गए। BCCI ने ऋषभ पंत की चोट पर दिया अहम अपडेट पंत के मैदान से बाहर जाने के बाद ही पता चल गया था कि उन्हें स्कैन के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है। वहीं, बीसीसीआई ने भी अपने अपडेट में यही बताया है। बोर्ड ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाजी करते समय ऋषभ पंत के दाहिने पैर में चोट लग गई। उन्हें स्टेडियम से बाहर हॉस्पिटल स्कैन के लिए ले जाया गया। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी रिकवरी पर नजर रख रही है।'इससे साफ पता चल रहा है कि स्कैन की रिपोर्ट का अभी आना बाकी है। चोट की गंभीरता का उसके बाद ही पता चल पाएगा। अब ये देखने वाली बात होगी कि क्या पंत इस मैच में दोबारा बल्लेबाजी करने उतर पाएंगे या नहीं।