साईं सुदर्शन ने जड़ा करियर का पहला पचासा, मैनचेस्टर टेस्ट में खेली शानदार पारी; क्या भारत के लिए दूर हुई नंबर 3 की टेंशन?

Neeraj
मैनचेस्टर में अपना पहला टेस्ट अर्धशतक बनाने वाले साई सुदर्शन
मैनचेस्टर में अपना पहला टेस्ट अर्धशतक बनाने वाले साई सुदर्शन

Sai Sudarshan hits his first test half century: मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे चौथे टेस्ट में साईं सुदर्शन ने अर्धशतक जड़ दिया है। यह उनके टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक है। तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 151 गेंदों पर 61 रन बनाए। उन्हें इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। करुण नायर की जगह टीम में शामिल हुए सुदर्शन ने शानदार प्रदर्शन कर टीम में अपने चुनाव को सही साबित किया।

Ad

मैनचेस्टर टेस्ट मैच के दूसरे सेशन में तीन बड़े विकेट खोने के बाद साईं सुदर्शन ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए महत्वपूर्ण 55 रन जोड़े। उसके बाद उनके जोड़ीदार ऋषभ पंत रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए। कुछ ही देर में वह भी बेन स्टोक्स का शिकार हुए और अपनी इस पारी को शतक में नहीं बदल पाए।

Ad

साईं सुदर्शन का पहला टेस्ट अर्धशतक

मैनचेस्टर में चल रहे चौथे टेस्ट में साईं का बल्ला खूब बोला। के एल राहुल के रूप में बड़ा विकेट खोने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सुदर्शन ने कुछ अच्छे शॉट्स खेलें और इसी बीच अपना पहला टेस्ट अर्धशतक भी पूरा किया। उन्होंने 151 गेंदे खेली। बता दें कि17 पारियों के बाद किसी तीन नंबर के बैटर ने अर्धशतक जड़ा है। इसके पहले तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल ने पचासा जड़ा था।

लगातार बेन स्टोक्स का शिकार बन रहे साईं सुदर्शन

इंग्लैंड दौरे पर सुदर्शन का यह दूसरा मैच है। लीड्स में खेले गए पहले मुकाबले में सुदर्शन कुछ खास नहीं पाए थे। उन्होंने मैच की दोनों पारियों में केवल 30 रन बनाए थे। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने मैच की पहली पारी में सुदर्शन को खाता भी नहीं खोलने दिया था। बता दें कि इंग्लैंड दौरे पर सुदर्शन तीनों बार स्टोक्स का शिकार बने हैं।

इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। भारत की शुरुआत बेहद शानदार रही। ओपनर के एल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 94 रन जोड़े। इस बीच दोनों खिलाड़ियों के बल्ले से खूब रन बने। हालांकि भारत की शुरुआत थोड़ी धीमी हुई। मैच का दूसरा सेशन इंग्लैंड के नाम रहा। भारत ने इस सेशन में के एल राहुल, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के विकेट गंवाए।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications