India vs England ODI Live Streaming Details: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का समापन हो चुका है। भारत ने ये सीरीज 4-1 से अपने नाम की है। सीरीज का अंतिम मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने 150 रनों के बड़े अंतर से इंग्लैंड को हराया है। युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने आतिशी शतक लगाते हुए भारत को 247 रनों के बड़े स्कोर तक पहुंचाया था। टी-20 सीरीज अपने नाम करने के बाद अब भारतीय टीम की निगाहें वनडे सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन करने पर होंगी। भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरूआत गुरूवार से होनी है।
तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा। वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज भारतीय टीम में वापसी करेंगे। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हो रही ये सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी अहम होने वाली है। भारत के पास इस बड़े ICC टूर्नामेंट से पहले अपनी तैयारियों को आजमाने का यह आखिरी मौका होगा। मोहम्मद शमी को टी-20 सीरीज में बहुत अधिक मौके नहीं मिले थे। ऐसे में भारतीय टीम इस वनडे सीरीज के साथ उनकी फॉर्म और फिटनेस दोनों को चेक करना चाहेगी।
भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल
दोनों देशों के बीच हुई टी-20 सीरीज को टीव पर स्टार स्पोर्ट्स ने लाइव प्रसारित किया था। इसके साथ ही इस सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर की गई थी। भारतीय टीम के सभी घरेलू मैचों के लाइव प्रसारण का अधिकार स्पोर्ट्स 18 चैनल के पास है। हालांकि, अब जियो और स्टार के मर्जर के बाद प्रसारण में बदलाव देखने को मिले हैं। स्पोर्ट्स 18 पर भारत की महिला क्रिकेट टीम के घरेलू मैच और साथ ही डोमेस्टिक क्रिकेट दिखाया जा रहा है तो वहीं अब पुरुष टीम के मैचों के प्रसारण में बदलाव हुए हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली वनडे सीरीज के मुकाबले टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर ही लाइव दिखाए जाएंगे। इसके साथ ही इनकी स्ट्रीमिंग भी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ही जारी रहेगी। वनडे सीरीज के सभी मुकाबले दोपहर 1:30 बजे से शुरू होंगे।