IND vs ENG 5th Test Oval Day 3: ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां व सीरीज का आखिरी टेस्ट खेला जा रहा है। इस मैच का तीसरा दिन टीम इंडिया के नाम रहा और अब भारत की स्थिति मैच जीतने के लिहाज से मजबूत कही जा सकती है। शनिवार को भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 88 ओवर में 396 रन बनाए लेकिन इंग्लैंड को 23 रनों की बढ़त के कारण 374 का लक्ष्य मिला। जवाब में खेल समाप्त होने तक इंग्लिश टीम ने 13.5 ओवर में 50/1 का स्कोर बना लिया था। जीत के लिए मेजबानों को अभी 324 रन चाहिए, वहीं इंडिया को 9 विकेट झटकने होंगे।यशस्वी जायसवाल का शतक, आकाशदीप, जडेजा और सुंदर ने भी किया कमालदूसरे दिन के स्कोर 75/2 से आगे खेलते हुए टीम इंडिया को यशस्वी जायसवाल और आकाशदीप ने जल्दी झटका नहीं लगने दिया। इन दोनों ने इंग्लिश गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया और शतकीय साझेदारी की। आकाश ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया लेकिन फिर 66 रन बनाकर चलते बने। लंच के बाद, कप्तान शुभमन गिल भी 11 रन बनाकर आउट हो गए। करुण नायर सिर्फ 17 रन ही बना पाए। जायसवाल ने अपना शतक पूरा किया और 118 रन बनाकर 273 के स्कोर पर छठे विकेट के रूप में आउट हुए।रवींद्र जडेजा और ध्रुव जुरेल की जोड़ी ने स्कोर को 300 के पार पहुंचाया। जुरेल ने 34 रनों की पारी खेली। वहीं जडेजा के बल्ले से 53 रनों की पारी आई। वाशिंगटन सुंदर ने भी कमाल किया और अर्धशतक पूरा करते हुए 53 रनों की पारी खेलने में सफल रहे। मोहम्मद सिराज अपना खाता भी नहीं खोल पाए और टीम इंडिया की पारी समाप्त हो गई। इंग्लैंड की तरफ से जोश टंग ने सबसे ज्यादा पांच विकेट झटके।इंग्लैंड ने खेल समाप्त होने से पहले गंवाया विकेटलक्ष्य का पीछा करते हुए बेन डकेट हुए जैक क्रॉली की जोड़ी ने फिर कमाल दिखाया और अर्धशतकीय साझेदारी करने में सफल रहे। ऐसा लग रहा था कि स्टंप्स तक इंग्लैंड बिना विकेट गंवाए ही वापस जाएगा लेकिन फिर मोहम्मद सिराज का कमाल देखने को मिला। सिराज ने क्रॉली को जबरदस्त यॉर्कर से बोल्ड कर दिया और अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई। क्रॉली ने 14 रन बनाए। वहीं डकेट 34 रन बनाकर नाबाद हैं।