पुणे में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड (England Team) ने भारत (Indian Team) को बुरी तरह हराते हुए सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल (108) के शतक, विराट कोहली (66) और ऋषभ पंत (77) के अर्धशतक की बदौलत 336-6 का स्कोर खड़ा किया। हालांकि इंग्लैंड ने जॉनी बेयरस्टो (124) के शतक, बेन स्टोक्स (99) और जेसन रॉय (55) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत आसानी से इस लक्ष्य को 44वें ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
यह भी पढ़ें: जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स की तूफानी पारियों के कारण दूसरे वनडे में भारत की शर्मनाक हार
भारतीय टीम की गेंदबाजी काफी खराब रही, खासकर कुलदीप यादव (10 ओवर में 84 रन) और क्रुणाल पांड्या (6 ओवर में 72 रन) ने काफी ज्यादा निराश किया और दोनों ही काफी ज्यादा महंगे भी साबित हुए। इसके अलावा एक बार फिर मुकाबले में काफी खराब अंपायरिंग देखने को मिली।
पुणे में खेले गए दूसरे वनडे में भारतीय टीम की हार के बीच खराब अंपायरिंग और विराट कोहली की कप्तानी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पन्त नियमों में उलझे, चौका जाने के बाद भी नहीं मिले 4 रन