India vs New Zealand second test Pune Weather: भारत अपने घर पर न्यूजीलैंड की मेजबानी में व्यस्त है, जहां दोनों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का रोमांच जारी है। सीरीज की शुरुआत पिछले हफ्ते बेंगलुरु में हुई थी और अब दूसरा टेस्ट आज (24 अक्टूबर) से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है। न्यूजीलैंड ने बेंगलुरु टेस्ट में धमाल मचाया था और भारत को हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले रखी है। ऐसे में भारतीय टीम के सामने वापसी की चुनौती होगी। हालांकि, सभी की नजर मौसम पर भी है, क्योंकि भारत में खेले गए पिछले दो टेस्ट में बारिश की अहम भूमिका रही है है। हालांकि, इसके बावजूद नतीजे देखने को मिले। दूसरे टेस्ट के पहले दिन बारिश खलल डालेगी या नहीं, इसको लेकर हम आपको अपडेट देने जा रहे हैं।
पुणे में आज का मौसम कैसा रहेगा?
Accuweather.com के मुताबिक मैच के पहले दिन धूप भी रहेगी और कुछ समय तक बादल भी छाए रह सकते हैं, जिसमें शुरुआत में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। वहीं दिन चढ़ने के साथ बादल छाए रहने की संभावना 48-53 प्रतिशत तक बढ़ सकती है, लेकिन बारिश से खेल बाधित होने की संभावना नहीं है, केवल 1 प्रतिशत ही संभावना है। ऐसे में फैंस के लिए अच्छी खबर है कि उन्हें बेंगलुरु टेस्ट जैसा हाल नहीं देखने को मिलेगा, जहां पहले दिन खेल नहीं हो पाया था और टॉस सभी दूसरे दिन हुआ था।
भारतीय प्लेइंग 11 पर होगी सभी की नजर
पुणे में होने वाले मैच में टीम इंडिया के कॉम्बिनेशन को लेकर काफी चर्चा है। इसकी सबसे बड़ी वजह शुभमन गिल का फिट हो जाना है। गिल के पहले टेस्ट से बाहर होने के कारण सरफराज खान को जगह मिली थी और उन्होंने बेहतरीन शतक जड़ा था। दूसरी तरफ ख़राब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल को मैनेजमेंट का समर्थन प्राप्त है। इसी वजह से अब गिल की वापसी पर सरफराज या राहुल में से किसका पत्ता कटेगा, इसको लेकर काफी चर्चा है। वहीं पिच भी स्लो होने वाली है और भारत ने वाशिंगटन सुंदर को स्क्वाड में शामिल कर लिया है। अब देखना होगा कि सुंदर को पुणे में खिलाया जाता है या नहीं।