3 मौजूदा भारतीय गेंदबाज जिन्होंने टेस्ट में सबसे ज्यादा बार केन विलियमसन को आउट किया है

केन विलियमसन और रविचंद्रन अश्विन
केन विलियमसन और रविचंद्रन अश्विन

आईसीसी के द्वारा आयोजित विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला अगले महीने भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जायेगा। यह मैच साउथैम्पटन के रोज बाउल में 18 से 22 जून के बीच खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की टीम पहले ही इंग्लैंड पहुंचकर अपनी तैयारियां शुरू कर चुकी है, वहीं भारतीय टीम दो दिन बाद इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। दोनों ही टीमों का इस चैंपियनशिप में अभी तक का सफर काफी अच्छा रहा है। ऐसे में फाइनल मुकाबले में भी इन दोनों ही टीमों की कोशिश अच्छा खेल कर दिखाकर इस ट्रॉफी को अपने नाम करने की होगी।

यह भी पढ़ें : 3 भारतीय बल्लेबाज जो WTC Final में शतक बना सकते हैं

न्यूजीलैंड इस चैंपियनशिप में अपने कप्तान केन विलियमसन की कप्तानी में बेहतर करती हुयी आयी है और फाइनल में भी विलियमसन से बतौर कप्तान और बल्लेबाज बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन टीम की बल्लेबाजी की सबसे अहम कड़ी हैं, ऐसे में भारतीय गेंदबाजों को उन्हें आउट करने के लिए एक खास तरह की योजना बनानी होगी। केन विलियमसन आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज हैं। इस बल्लेबाज को भारत के कई कई गेंदबाजों ने अपना शिकार बनाया है और सबसे ज्यादा पांच बार प्रज्ञान ओझा ने आउट किया है। इस आर्टिकल में हम उन 3 मौजूदा भारतीय गेंदबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने विलियमसन को सबसे ज्यादा बार आउट किया है।

3 मौजूदा भारतीय गेंदबाज जिन्होंने टेस्ट में सबसे ज्यादा बार केन विलियमसन को आउट किया है

#3 मोहम्मद शमी (2)

मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने टेस्ट प्रारूप में न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन का विकेट दो बार हासिल किया है। शमी ने सबसे पहली बार 2014 में खेले गए वेलिंग्टन टेस्ट में आउट किया था। विलियमसन सेट होकर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन 47 के निजी स्कोर पर उन्हें शमी ने रोहित के हाथों कैच करवाकर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

शमी ने विलियमसन को दूसरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हीं के घर में हुयी सीरीज में आउट किया था। सीरीज के पहले टेस्ट में विलियमसन शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और शतक के करीब थे। हालांकि वो अपना शतक पूरा नहीं कर पाए और शमी की गेंद पर कवर पर खड़े जडेजा को कैच थमा बैठे।

#2 जसप्रीत बुमराह (2)

विलियमसन का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए बुमराह
विलियमसन का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए बुमराह

2020 में न्यूजीलैंड दौरे के आखिरी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में जसप्रीत बुमराह ने केन विलियमसन को अपना शिकार बनाया था। यह मैच क्राइस्टचर्च में खेला गया थ। मैच की पहली पारी में बुमराह ने विलियमसन को पंत के हाथों कैच करवाकर आउट किया। पहली पारी में उन्होंने मात्र 3 रन ही बना पए। इसके बाद दूसरी पारी में विलियमसन कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए और बुमराह की शार्ट गेंद पर गली में खड़े रहाणे को कैच थमा बैठे। इस पारी में उन्होंने महज 5 रन बनाये थे।

#1 रविचंद्रन अश्विन (5)

रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन

भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट प्रारूप में संयुक्त रूप से ओझा के बराबर ही पांच बार आउट किया है। अश्विन ने पहली बार 2012 में न्यूजीलैंड के भारत दौरे के बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में केन विलियमसन को आउट किया था। इस बल्लेबाज को उन्होंने सहवाग के हाथों 13 रन पर स्लिप पर कैच करवाया था। अश्विन ने 2016 में कानपुर टेस्ट की दोनों पारियों में विलियमसन को अपना शिकार बनाया था।

इसके बाद उन्होंने इसी सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में इंदौर के मैदान पर इस दिग्गज बल्लेबाज को एक बार फिर दोनों पारियों में पवेलियन की राह दिखाई। इस तरह अश्विन ने अभी तक कुल पांच बार इन्हें आउट किया है।

Quick Links