आईसीसी के द्वारा आयोजित विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला अगले महीने भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जायेगा। यह मैच साउथैम्पटन के रोज बाउल में 18 से 22 जून के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों का इस चैंपियनशिप में अभी तक का सफर काफी अच्छा रहा है। ऐसे में फाइनल मुकाबले में भी इन दोनों ही टीमों की कोशिश अच्छा खेल कर दिखाकर इस ट्रॉफी को अपने नाम करने की होगी। न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में हराकर अपनी तैयारियों के मजबूत होने का सबूत दे दिया है। वहीं भारतीय टीम इंट्रास्क्वॉड मैच खेलकर अपनी तैयारियां कर रही है।
यह भी पढ़ें: 3 भारतीय गेंदबाज जो न्यूजीलैंड को WTC जीतने से रोक सकते हैं
भारत और न्यूजीलैंड मौजूदा समय में विश्व क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमें हैं और इनके बीच एक रोचक मुकाबला होगा। हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में भारत का पलड़ा ज्यादा भारी है। भारतीय टीम ने 59 टेस्ट मैचों के दौरान न्यूजीलैंड की टीम को 21 बार मात दी है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम 12 ही मुकाबले में जीतने में कामयाब रही है। भारतीय बल्लेबाजों का इस टीम के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। इस आर्टिकल में हम उन 3 भारतीय बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाये हैं।
3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाये हैं
#3 सचिन तेंदुलकर (435 रन)
1999 में तीन टेस्ट और पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलने न्यूजीलैंड भारत दौरे पर आयी थी। उस दौरान भारतीय टीम की कप्तानी सचिन तेंदुलकर के हाथों में ही थी। सचिन ने टेस्ट सीरीज के दौरान कप्तान होने के नाते बल्ले के साथ सर्वाधिक रन बनाये और अपनी टीम को शानदार तरीके से लीड किया। सचिन ने पहले टेस्ट के दौरान भारत की दूसरी पारी में 126 रन बनाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। इसके बाद दूसरे टेस्ट में उन्होंने 82 रन के टारगेट का पीछा करते नाबाद 44 रन बनाये और भारतीय टीम को जीत दिलाई।
तीसरे टेस्ट में सचिन ने भारत की पहली पारी के दौरान जबरदस्त बल्लेबाज की और शानदार दोहरा शतक लगाया। सचिन ने 344 गेंदों में 217 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस तरह सचिन ने इस सीरीज में अपनी 6 पारियों में 108.75 के औसत से 435 रन बनाये थे।
#2 गौतम गंभीर (445 रन)
पूर्व भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज उन खिलाड़ियों में से एक थे, जिन्होंने अपने करियर के दौरान भारत की ऐतिहासिक उपलब्धियों में अपने बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्हीं में से एक 2009 में न्यूजीलैंड के दौरे पर खेली गयी तीन टेस्ट मैचों की सीरीज थी। इस सीरीज में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 1-0 से जीत हासिल की थी। पूरी सीरीज में गंभीर के बल्ले से रन निकले थे और उन्होंने इस सीरीज के दौरान बहुत ही अहम भूमिका अदा की थी। गंभीर ने इस सीरीज के 3 मैचों की 6 पारियों में 89.00 की औसत से 445 रन बनाये थे।
#1 वीनू मांकड़ (526 रन)
न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में भारत की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने की उपलब्धि वीनू मांकड़ के नाम दर्ज है। इस दिग्गज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 1955/56 घर पर खेली गयी सीरीज में बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन किया था और अपने टेस्ट करियर का सर्वाधिक स्कोर भी बनाया था। मांकड़ ने 4 टेस्ट की 5 पारियों में 105.20 की बेहतरीन औसत से 526 रन बनाये थे।