IND vs NZ: भारत की जबरदस्त शुरुआत, न्यूजीलैंड को दिए बड़े झटके; वाशिंगटन सुंदर का फिर चला जादू 

वाशिंगटन सुंदर ने पहले सत्र में जबरदस्त गेंदबाजी की (Photo Credit: X/@BCCI)
वाशिंगटन सुंदर ने पहले सत्र में जबरदस्त गेंदबाजी की (Photo Credit: X/@BCCI)

India vs New Zealand: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट आज (1 नवंबर) से शुरू हो चुका है । मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन पहला सत्र मेहमान टीम के लिए उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा और उसे कुछ बड़े झटके लगे। लंच तक न्यूजीलैंड ने 27 ओवर में 3 विकेट खोकर 92 रन बनाए। क्रीज पर विल यंग 38 और डैरिल मिचेल 11 रन बनाकर मौजूद हैं। भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर साबित हुए।

Ad

टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारत को सफलता प्राप्त करने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा और चौथे ही ओवर में अच्छी फॉर्म में चल रहे डेवोन कॉनवे को को आकाशदीप ने चलता किया। कॉनवे ने डीआरएस का भी सहारा लिया लेकिन वह बच नहीं पाए। इस तरह न्यूजीलैंड को 15 के स्कोर पर पहला झटका लग गया। इसके बाद कप्तान टॉम लैथम और विल यंग की जोड़ी ने तेज गेंदबाजों को सफल नहीं होने दिया और स्कोर को 50 के पार ले गए।

वाशिंगटन सुंदर ने झटके दो बड़े विकेट

इस जोड़ी को खतरनाक रूप लेने से पहले ही वाशिगंटन सुंदर ने अपना जादू चलाया और लैथम की गिल्लियां बिखेर दी। लैथम ने 16वें ओवर में 59 के स्कोर पर आउट होने से पहले 44 गेंदों में तीन चौके की मदद से 28 रनों की पारी खेली। रचिन रवींद्र को भी ज्यादा देर जमने का मौका नहीं मिला और वह एक बार फिर सुंदर का शिकार बने। उनके बल्ले से 5 रन आए। यहां से विल यंग को डैरिल मिचेल का साथ मिला और दोनों ने किसी तरह सत्र के समाप्त होने तक विकेट संभाले रखा।

Ad

दूसरे सत्र में न्यूजीलैंड की टीम कम से कम विकेट खोकर 200 के स्कोर के आसपास पहुंचना चाहेगी, वहीं भारतीय टीम का प्रयास जल्द से जल्द पारी समेटने का होगा। हालांकि, इसके लिए टीम इंडिया को लगातार अच्छी गेंदबाजी करनी होगी और फील्डर्स को भी कमाल करना होगा।

तीसरे टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप

न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डैरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, विल ओ'रूर्के, एजाज पटेल

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications