India vs New Zealand 3rd test pitch update: भारत को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में उलटफेर का शिकार होना पड़ा और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार घर पर सीरीज गंवानी पड़ी। न्यूजीलैंड ने सीरीज के पहले दो मैचों में जबरदस्त खेल दिखाया और भारत को कोई मौका नहीं देते हुए 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। अब सभी की नजर 1 नवंबर से होने वाले तीसरे टेस्ट पर है। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में है।
इस सीरीज में पिच को लेकर काफी चर्चा हो रही है, क्योंकि टीम इंडिया ने पुणे में स्लो टर्नर का इस्तेमाल किया था और खुद ही अपने जाल में फंस गई थी। अब सभी के मन में सवाल है कि मुंबई टेस्ट में किस तरह की पिच इस्तेमाल होगी, इसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि तीसरे टेस्ट में रैंक टर्नर पिच नहीं बनेगी। इस मतलबा है कि स्पिन गेंदबाजों को पहले दिन से ही मदद नहीं मिलने वाली।
मुंबई में पिच नहीं होगी रैंक टर्नर
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों को संघर्ष करना पड़ा है। बेंगलुरु में कीवी तेज गेंदबाजों ने टीम इंडिया के लिए मुसीबत बढ़ाई थी, जबकि पुणे में मिचेल सैंटनर, एजाज पटेल और ग्लेन फिलिप्स की तिकड़ी ने कहर बरपाया। ऐसे में दो टेस्ट हार चुकी भारतीय टीम पर क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है। इसी वजह से अब रोहित शर्मा एंड कंपनी ऐसी पिच का इस्तेमाल करने को देख रही है, जिसमें शुरुआत से ही स्पिन गेंदबाज हावी न हों। टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि वानखेड़े स्टेडियम की पिच में पहले दिन बल्लेबाजों के लिए आसानी होगी, जबकि दूसरे दिन से स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलना शुरू होगी।
एक सूत्र ने वानखेड़े स्टेडियम की पिच के बारे में बात करते हुए बताया कि यह एक स्पोर्टिंग ट्रैक होगा। अभी पिच पर थोड़ी घास है। पहले दिन बल्लेबाजी के लिए अच्छी होने की उम्मीद है लेकिन दूसरे दिन से स्पिनरों को टर्न मिलना चाहिए।
बता दें कि पिछली बार जब मुंबई में भारत और न्यूजीलैंड की टेस्ट मुकाबले में टक्कर हुई थी तो कीवी स्पिनर एजाज पटेल ने इतिहास रचा था। एजाज ने पारी में सभी 10 विकेट झटके थे और ऐसा करने वाले टेस्ट इतिहास के तीसरे गेंदबाज बन गए थे। न्यूजीलैंड को इस बार भी एजाज से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।