India vs New Zealand Day 1 play called off: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज यानी बुधवार (16 अक्टूबर) से शुरू होना था लेकिन बारिश ने ऐसा नहीं होने दिया। लगातार बारिश के कारण मुकाबले में टॉस भी नहीं हो पाया और पहले दिन के खेल को रद्द करने की घोषणा कर दी गई है। बेंगलुरु में सुबह से लगातार बारिश जारी है और बीच में कुछ समय के लिए जब रुकी तो ग्राउंड स्टाफ ने अपना काम शुरू किया लेकिन एक बार फिर बारिश ने दस्तक दे दी। इसी वजह से उन्हें भी मैदान को सुखाने का समय नहीं मिल पाया।
टॉस के बिना ही पहले दिन का खेल हुआ रद्द
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट पर बारिश के खतरे का पूर्वानुमान था और शुरूआती दो दिन इसकी संभावना ज्यादा जताई गई थी। पहला दिन कुछ वैसा ही रहा और ज्यादातर समय बारिश ही होती रही। इसी वजह से अच्छा ड्रेनेज सिस्टम होने के बावजूद बेंगलुरु में पहले दिन खेल संभव नहीं हो पाया। बीसीसीआई ने जानकारी दी कि भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट के पहले दिन का खेल बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया है।
पहले दिन के कारण खेल में हुए नुकसान की भरपाई के प्रयास के लिए, मुकाबले के शुरू होने का समय सुबह 9:30 के बजाय 9:15 रखा गया है। वहीं, टॉस भी 15 मिनट पहले यानी 8:45 पर होगा। हालांकि, दूसरे दिन भी बारिश का अलर्ट है और ऐसे में कह पाना मुश्किल है कि गुरुवार को भी खेल संभव हो पाएगा।
न्यूजीलैंड के लिए भारत में निराशा जारी
बता दें कि पिछला कुछ समय न्यूजीलैंड के लिए अच्छा नहीं रहा है। भारत में टीम लगातार बारिश के कारण एक्शन से दूर ही रही है। न्यूजीलैंड को सितंबर में एक टेस्ट अफगानिस्तान के खिलाफ ग्रेटर नोएडा में खेलना था लेकिन उसमें सभी पांच दिन बारिश होती रही और बिना एक गेंद डाले ही मैच को रद्द कर दिया गया। वहीं अब बेंगलुरु टेस्ट में भी बारिश का दखल देखने को मिल रहा है। न्यूजीलैंड यही चाहेगी कि बारिश अब खेल ना ख़राब करे और उनके खिलाड़ियों को मैदान में अपना जलवा दिखाने का मौका मिले।