India vs New Zealand 1st Test toss delay: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज (16 अक्टूबर) से शुरू होने जा रहा है। इस मुकाबले पर बारिश का साया था और इसका असर देखने को मिल रहा है। बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच के पहले एक बुरी खबर आ रही है, जहां टॉस में देरी की घोषणा हो गई है। पिछले कुछ दिनों से यहां पर भारी बारिश हो रही है और इसी वजह से मुकाबले में भी खलल पड़ने की उम्मीद है।
BCCI ने दिया IND vs NZ पहले टेस्ट में टॉस की देरी का अपडेट
बेंगलुरु में लगातार बारिश देखने को मिल रही है और इसी वजह से आसार थे कि टॉस में भी देरी हो सकती है और फिर कुछ ऐसा ही देखने को मिला। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर बताया कि बेंगलुरु में खेले जाने वाले भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट के टॉस में बारिश के कारण देरी हो गई है।
बता दें कि मुकाबले की शुरुआत से पहले ही भारी बारिश का अलर्ट जारी हो गया था और इस दौरान पहले दो दिन 70 से 90 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई गई है। ऐसे में लगातार बारिश होने से फैंस का मजा किरकिया हो सकता है। हालांकि, अगर बारिश रुक गई तो फिर बेंगलुरु में मैदान को सुखाने में ज्यादा देरी नहीं लगेगी, क्योंकि यहां का ड्रेनेज सिस्टम काफी जबरदस्त है। इसी वजह से बस बारिश के रुकने का इतंजार करना होगा और फिर जल्द ही एक्शन देखने को मिल सकता है।
कानपुर में भी बारिश ने डाला था खलल
हाल ही में भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी, जिसका दूसरा मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में हुआ था। इसमें बारिश का काफी ज्यादा असर देखने को मिला था और पहले तीन दिन सिर्फ 35 ओवर का ही खेल हो पाया था, जबकि दूसरे और तीसरे दिन बिना एक गेंद फेंके ही खेल रद्द कर दिया गया था। इसके बावजूद भारतीय टीम ने अपने आक्रामक बल्लेबाजी अप्रोच के दम पर मुकाबले को रोचक बनाया और फिर गेंदबाजों ने अपना काम निपटाया। इस तरह टीम ने दो दिन से ज्यादा का खेल बर्बाद होने के बावजूद मुकाबले को अपने नाम किया था और सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाने में कामयाबी हासिल की थी।