India vs New Zealand Test Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, जो 16 अक्टूबर से शुरू हो रही है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया ने 15 खिलाड़ियों को चुना है, जो बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का भी हिस्सा थे। दोनों टीम के बीच पहला टेस्ट बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में है। भारतीय स्क्वाड में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी जगह अभी पूरी तरह पक्की नहीं कहा जा सकती है। ऐसे में इन खिलाड़ियों के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी जगह पुख्ता करने का अच्छा मौका है।
न्यूजीलैंड सीरीज के बाद, नवंबर-दिसंबर में भारत को ऑस्ट्रेलिया का दौरा भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए करना है। ऐसे में चयनकर्ताओं की नजर होगी कि कौन से खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहते हैं और कौन नहीं। ऐसे में इस सीरीज को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए ऑडिशन भी कहा जा सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए, हम उन 3 भारतीय खिलाड़ियों को जिक्र करने जा रहे हैं, जो न्यूजीलैंड सीरीज के माध्यम से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे।
3. सरफराज खान
घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज खान को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भी स्क्वाड में जगह मिली है। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ भी चुना गया था लेकिन अंतिम 11 में जगह नहीं बना पाए थे। सरफराज ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन इसके बाद से उन्हें मौके की तलाश है। ऐसे में उनके लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले न्यूजीलैंड सीरीज काफी अहम होगी और मौका मिलने पर वह अच्छा प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को प्रभावित करना चाहेंगे।
2. आकाशदीप
तेज गेंदबाज आकाशदीप ने भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया था और फिर हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ अपना जलवा दिखाया। मोहम्मद शमी के फिट ना होने के कारण उन्हें तीसरे तेज गेंदबाज के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। आकाशदीप के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ ढेर सारे विकेट लेकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए खुद की दावेदारी को मजबूत करने का बेहतरीन मौका है।
1. केएल राहुल
अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल का प्रदर्शन भी पिछले कुछ समय से सवालों के घेरे में है। उन्होंने कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलकर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए थे। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले राहुल पर सभी की नजर रहेगी कि वह कैसा प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया तो फिर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए उनका चयन पक्का हो सकता है, लेकिन अगर उनके बल्ले से रन नहीं आते हैं तो फिर समस्या बढ़ सकती है।