IND vs NZ Pune Test Weather Update: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच पुणे में खेला जाएगा। 24 अक्टूबर से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शुरू हो रहे इस टेस्ट मैच में मौसम को लेकर फैंस की नजरें बनी हुई है। पहले टेस्ट मैच में बारिश ने काफी खेल खराब किया था, ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि पुणे टेस्ट मैच के दौरान मौसम कैसा रहेगा।
पुणे टेस्ट के दौरान कैसा रहेगा मौसम?
बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बारिश ने टीम इंडिया को बहुत बड़ा नुकसान पहुंचाया। जिसके बाद अब पुणे में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच की वेदर रिपोर्ट की बात करें तो यहां मैच के दौरान बारिश से ज्यादा कुछ खेल खराब नहीं होने वाला है। वैसे पुणे में मैच से पहले मंगलवार को तेज बारिश जरूर हुई लेकिन मैच के दौरान बारिश होने की बहुत ही कम उम्मीद है।
दूसरे टेस्ट मैच के दौरान नहीं है बारिश की आशंका
3 मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 24 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। इस मैच के मौसम की बात करें तो Accuweather के अनुसार इस मैच के पहले दिन आसमान में बादल जरूर छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की सिर्फ 1 प्रतिशत तक संभावना है, ऐसे में पहले दिन के खेल का मजा खराब नहीं होगा। वहीं 25 अक्टूबर को दूसरे दिन की बात करें तो इस दिन आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी। मैच के दूसरे दिन का खेल भी किसी तरह से बारिश से प्रभावित नहीं होगा।
इस टेस्ट मैच के 26 अक्टूबर को होने वाले तीसरे दिन के मौसम को देखें तो इस दिन भी बादल का नामों-निशान नहीं रहेगा और आसमान साफ रहेगा। धूप बढ़िया तरीके से खिली रहेगी। वहीं मैच के चौथे दिन 27 अक्टूबर को बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश तो इस दिन भी होने की संभावना नहीं के बराबर है। अंतिम दिन के खेल में भी बादल जरूर छाए रहेंगे, लेकिन बारिश होने की संभावना नहीं है। इस तरह से दूसरे टेस्ट मैच में फैंस को पूरा मैच बिना किसी खलल के देखने को मिल सकता है।