India vs New Zealand test series live telecast and streaming details: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस में शामिल भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का आयोजन भारत में ही हो रहा है और इसकी शुरुआत 16 अक्टूबर से होनी है। पहला टेस्ट बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। इसके बाद दूसरा मैच 28 अक्टूबर से पुणे में होना है, जबकि सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट 5 नवंबर से मुंबई में खेला जाना है। इन सभी मुकाबलों की शुरुआत सुबह 9:30 बजे से होनी है।
टेस्ट सीरीज के लिए भारत और न्यूजीलैंड ने अपने-अपने स्क्वाड पहले ही घोषित कर दिए हैं। टीम इंडिया के स्क्वाड में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा रहने वाले खिलाड़ियों को ही मौका मिला है, जिसमें सिर्फ खिलाड़ी यश दयाल को इस सीरीज के लिए नहीं चुना गया है। वहीं न्यूजीलैंड भी अपने नए टेस्ट कप्तान टॉम लैथम की अगुवाई में उतरेगी। हालांकि, पहले टेस्ट में अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन मौजूद नहीं होंगे। वहीं तेज गेंदबाज बेन सियर्स भी पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं और उनके स्थान पर जैकब डफी को मौका मिला है। भारतीय टीम घर पर अपने दबदबे को कायम रखने उतरेगी, जबकि न्यूजीलैंड का प्रयास उलटफेर का होगा।
टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीम का स्क्वाड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप
न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चैपमैन*, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डैरिल मिचेल, विल ओ'रूर्के, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर, जैकब डफी, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउदी, केन विलियमसन, विल यंग
भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले सभी के मन में सवाल है कि मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट कहां होगा और स्ट्रीमिंग का लुत्फ़ कैसे लिया जा सकता है। इसकी जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं।
भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज की शुरुआत कब और कहां होगी?
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 16 अक्टूबर से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगी। मुकाबला सुबह 9:30 बजे शुरू होगा।
IND vs NZ टेस्ट सीरीज का लाइव टेलीकास्ट और लाइव स्टीमिंग कहां होगी?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का लुत्फ़ भारतीय फैंस टीवी पर स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के चैनल पर ले सकते हैं। इसके अलावा सीरीज में खेले जाने वाले मुकाबलों की स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा ऐप/वेबसाइट पर भी होगी और इसके लिए आपको किसी भी तरफ के पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होगी।