Ben Sears ruled out of test series against India: श्रीलंका में खेली गई टेस्ट सीरीज में करारी हार झेलनी वाली न्यूजीलैंड टीम की अगली बड़ी चुनौती भारत का दौरा (IND vs NZ) है, जिसकी शुरुआत 16 अक्टूबर से होने वाली है। दोनों टीम के बीच तीन टेस्ट मैच होने हैं, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से काफी अहम हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड का प्रयास अपनी पिछली टेस्ट सीरीज में किए गए खराब प्रदर्शन को भुलाकर अच्छा करने का होगा। हालांकि, बेंगलुरु टेस्ट की शुरुआत से पहले ही न्यूजीलैंड को बुरी खबर मिली है और टीम में शामिल तेज गेंदबाज बेन सियर्स घुटने की चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। सियर्स के बाहर होने की जानकारी न्यूजीलैंड क्रिकेट ने शेयर की।
श्रीलंका सीरीज के दौरान लगी थी चोट
न्यूजीलैंड ने हाल ही में श्रीलंका का दौरा किया था और वहां पर टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी, जिसमें उसे क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था। इसी सीरीज के दौरान ट्रेनिंग करते हुए बेन सियर्स को अपने बाएं घुटने में दर्द का अनुभव हुआ। इसके बाद, उन्होंने न्यूजीलैंड में स्कैन कराया। स्कैन से पता चला कि उनके घुटने में कुछ समस्या है। उम्मीद थी कि वह भारत दौरे के लिए फिट हो जाएंगे लेकिन मेडिकल सलाह के बाद उन्हें सीरीज से बाहर करने का फैसला किया गया है। इस तेज गेंदबाज ने इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया और अभी तक सिर्फ एक ही मैच खेला है, जिसमें उन्होंने पांच विकेट लिए थे।
रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बेन सियर्स के बाहर होने के कारण न्यूजीलैंड ने जैकब डफी को शामिल किया है। डफी दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और न्यूजीलैंड के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट खेल चुके हैं लेकिन टेस्ट में अभी डेब्यू नहीं किया है। डफी भारत के लिए कल सुबह उड़ान भरेंगे।
बेन सियर्स के बाहर होने को लेकर हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा कि हम स्पष्ट रूप से बेन के लिए निराश हैं जिन्होंने घरेलू गर्मियों के दौरान अपने टेस्ट करियर की मजबूत शुरुआत की और एक तेज गेंदबाजी में विकल्प प्रदान किया था। यह देखना होगा कि वह कब तक बाहर रहेंगे, लेकिन हमें उम्मीद है कि वह जल्द वापसी करेंगे। यह जैकब के लिए एक रोमांचक अवसर है जो पहले भी टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा रह चुके हैं। आगे तीन टेस्ट हैं और उनके पास डेब्यू का पूरा मौका है।