India-Pakistan Greatest Rivalry: क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी जंग में से एक भारत-पाकिस्तान का मुकाबला होता है। इस वक्त वर्ल्ड क्रिकेट के हर एक फैंस की नजरें 23 फरवरी पर टिकी हैं, जिस दिन इंडिया-पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टक्कर होनी है। भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें जब मैदान में होती हैं, तो रोमांच पूरे हाई लेवल पर पहुंच जाता है। जहां फैंस अपनी टीमों की जीत से कुछ कम मंजूर नहीं करते हैं।
इंडो-पाक ग्रेटेस्ट राइवरी को लेकर नेटफ्लिक्स ने जारी किया ट्रेलर
भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी की जंग से पहले इन दोनों ही देशों की अब तक के इतिहास की ग्रेटेस्ट राइवलरी को लेकर नेटफ्लिक्स 7 फरवरी को खास पेशकश प्रस्तुत करने जा रहा है। इस शो को लेकर नेटफ्लिक्स ने ट्रेलर जारी कर दिया है। जिसमें दोनों ही देशों के दिग्गज वीरेंद्र सहवाग से लेकर सौरव गांगुली, सुनील गावस्कर, शोएब अख्तर जैसे खिलाड़ी इस खास जंग के बारे में बता रहे हैं।
वीरेंद्र सहवाग ने भारत-पाक जंग को बैट-बॉल नहीं उससे बड़ा बताया
भारत और पाकिस्तान की ग्रेटेस्ट राइवलरी को लेकर नेटफ्लिक्स की तरफ से जारी ट्रेलर में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग काफी बड़ी बात कह रहे हैं। सहवाग का मानना है कि ये जंग बैट और बॉल से नहीं बल्कि उससे भी बड़ी है। सहवाग ने कहा,
"भारत-पाकिस्तान का जब भी मैच होता है तो केवल बैट और बॉल से नहीं होता है। उससे भी बड़ा होता है।"
इसके पास इस पूर्व धाकड़ बल्लेबाज ने आगे एक और पार्ट में दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों और गेंदबाजों की जंग के बारे में बात की। सहवाग ने कहा,
"इंडिया का बैटिंग लाइन अप सहवाग, तेंदुलकर, सौरव गांगुली और पाकिस्तान की गेंदबाजी शोएब अख्तर, मोहम्मद शमी, अब्दुल रज्जाक, सकलैन मुश्ताक इनका कड़ा मुकाबला होने वाला है।"
वीरू ने इसके बाद भारत और पाकिस्तान की 2003-04 सीरीज का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा,
"ये बहुत बड़ी सीरीज थी क्रिकेट इतिहास की। क्योंकि 15 साल के बाद हम लोग वहां पर पहुंचे थे।"
दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम 2003-04 में पाकिस्तान के दौरे पर लंबे समय बाद गई थी। जहां टीम इंडिया ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए वनडे और टेस्ट दोनों सीरीज अपने नाम की थीं। दादा की कप्तानी में टीम ने ये सफलता हासिल की। ये पाकिस्तान का दौरा वीरेंद्र सहवाग के लिए यादगार साबित हुआ था।