IND vs PAK मैच को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बन रहा माहौल, बाबर आजम के पीछे दौड़े रोहित शर्मा और विराट कोहली

इंडिया-पाकिस्तान मैच को लेकर सोशल मीडिया पर माहौल
इंडिया-पाकिस्तान मैच को लेकर सोशल मीडिया पर माहौल

India vs Pakistan Social Media Reaction : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दुनिया भर के फैंस की निगाहें इस मुकाबले पर टिकी हुई हैं। हर एक फैन इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इस मैच को लेकर काफी ज्यादा हाईप बना हुआ है और सोशल मीडिया पर भी ये देखने को मिल रहा है। कई सारे मजेदार मीम्स सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंडिया और पाकिस्तान दोनों की कहानी अभी तक काफी अलग रही है। टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज काफी शानदार तरीके से किया है। टीम ने आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में बड़ी जीत हासिल की, जबकि दूसरी तरफ पाकिस्तान को अपने पहले ही मैच में यूएसए के खिलाफ बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। अब दोनों टीमें 9 जून को एक दूसरे से टक्कर लेंगी।

इंडिया-पाकिस्तान मैच को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

इस मैच को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं। आइए जानते हैं फैंस ने क्या कहा?

विराट कोहली की एंट्री सबसे बेहतरीन थी।
प्लीज मेरा जन्मदिन यादगार बना दीजिए विराट कोहली
आज इंडिया-पाकिस्तान में से कौन जीत रहा है। मुझे लगता है कि भारतीय टीम आसानी से जीत हासिल करेगी।
मेरे हिसाब से मोहम्मद आमिर और नसीम शाह को पाकिस्तान की गेंदबाजी के लिए अहम रोल निभाना चाहिए। अगर वो फेल हो गए तो फिर विराट कोहली हमेशा की तरफ पाकिस्तान टीम को अकेले धो डालेंगे।
मुझे फर्क नहीं पड़ता है, अगर इंडिया आज का मैच जीते या हारे। मुझे बस वो वर्ल्ड कप की ट्रॉफी चाहिए।
इस साल इंडिया-पाकिस्तान मैच को लेकर कोई ज्यादा माहौल नहीं है, क्योंकि हमें पता है कि रिजल्ट क्या होने वाला है। कागजों पर हम पाकिस्तान से बेहतर टीम हैं।
आज हम लोग अपने हीरो की आक्रामकता को देखने का इंतजार कर रहे हैं।

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक भारतीय टीम का पलड़ा पूरी तरह से पाकिस्तान के खिलाफ भारी रहा है। पाकिस्तान की टीम भारत को अभी तक मात्र एक ही टी20 वर्ल्ड कप में हरा पाई है। उन्होंने 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को मात दी थी। हालांकि इसके अलावा उन्हें बाकी मौकों पर शिकस्त का ही सामना करना पड़ा है। ऐसे में एक बार फिर टीम इंडिया की निगाहें पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करने पर होंगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now