इंडिया-पाकिस्तान के बीच एक और धमाकेदार मैच का हुआ ऐलान, जानिए कब खेला जाएगा ये मुकाबला?

इंडिया-पाकिस्तान के बीच लाहौर में मुकाबला होगा
इंडिया-पाकिस्तान के बीच लाहौर में मुकाबला होगा

India vs Pakistan in Champions Trophy 2025 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंडिया और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क में मुकाबला खेला गया। इस लो-स्कोरिंग मुकाबले में भारतीय टीम ने 6 रनों से जीत हासिल की और पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। इस रोमांचक मैच के बाद इंडिया और पाकिस्तान के बीच एक और धमाकेदार मुकाबले का ऐलान हो गया है। खबरों के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच लाहौर में मुकाबला खेला जाएगा।

चैंपियंस ट्रॉफी के पूरे शेड्यूल के बारे में अभी तक कोई स्पष्ट रुप से जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन खबरों के मुताबिक 19 फरवरी से 9 मार्च तक का विंडो रखा गया है। इन्हीं 20 दिनों के दौरान टूर्नामेंट को करा लिया जाएगा। इससे पहले ये कयास लगाए गए थे कि टूर्नामेंट का आगाज शुक्रवार को होगा और समापन रविवार को होगा। हालांकि 19 फरवरी को बुधवार है और 9 मार्च को संडे है।

लाहौर में इंडिया-पाकिस्तान का होगा मुकाबला

वहीं अब इंडिया-पाकिस्तान मैच को लेकर भी बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। क्रिकबज्ज की रिपोर्ट के मुताबिक लाहौर में टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले खेलेगी और इंडिया-पाकिस्तान का मैच भी इसी मैदान में हो सकता है। पीसीबी ने आईसीसी को जो ड्राफ्ट शेड्यूल सौंपा है, उसके मुताबिक लाहौर में कुल मिलाकर 7 मैच चैंपियंस ट्रॉफी के खेले जाएंगे। जबकि पांच मैच रावलपिंडी और तीन मुकाबले कराची में होंगे। कराची में चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच 19 फरवरी को हो सकता है। जबकि फाइनल मुकाबला 9 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा।

हालांकि देखने वाली बात होगी कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करती है या नहीं। भारतीय टीम ने पिछले कई सालों से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। यहां तक कि एशिया के लिए भी टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं गई थी और तब श्रीलंका में भारत के मैचों का आयोजन किया गया था। भारत ने आखिरी बार 2008 में पाकिस्‍तान का दौरा किया था, तब एशिया कप खेला गया था। इसके बाद से पाकिस्‍तान की टीम आईसीसी इवेंट्स के लिए तीन बार भारत का दौरा कर चुकी है लेकिन भारत एक बार भी पाकिस्तान नहीं गया है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now