EaseMyTrip withdraws from India vs Pakistan WCL semi-final: EaseMyTrip के को फाउंडर निशांत पिट्टी ने एलान किया है कि उनकी कंपनी वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाई वोल्टेज सेमीफाइनल मुकाबले से खुद को अलग कर रही है।यह फैसला राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। पिट्टी ने सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किए गए पोस्ट में लिखा, "आतंक और क्रिकेट एक साथ नहीं चल सकते।" गौरतलब है कि निशांत पिट्टी की X पोस्ट को 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के संदर्भ में देखा जा रहा है, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई थी।सेमीफाइनल में पहुंचा भारतबीती रात वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का आखिरी लीग मैच इंडिया चैंपियन और वेस्टइंडीज़ चैंपियन के बीच खेला गया। रोमांच से भरे इस मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज़ को पांच विकेट से हरा दिया।इस जीत के साथ भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया है जहां उसका मुकाबला पाकिस्तान से होगा। भारत की तरफ़ स्टुअर्ट बिन्नी ने शानदार अर्धशतक लगाया। वेस्टइंडीज़ के लिए पोलार्ड ने धमाकेदार पारी खेलते हुए 74 रन बनाए। इस जीत के बाद निशांत ने एक्स पर लिखा,''हम टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए दिल से बधाई देते हैं। आपने पूरे देश को गर्व महसूस कराया है। लेकिन, पाकिस्तान के खिलाफ आने वाला सेमीफाइनल सिर्फ एक और मैच नहीं है। आतंक और क्रिकेट एक साथ नहीं चल सकते। @EaseMyTrip पर हम भारत के साथ खड़े हैं। हम किसी ऐसे आयोजन का समर्थन नहीं कर सकते जो उस देश के साथ संबंध सामान्य करने की कोशिश करता हो जो आतंकवाद को बढ़ावा देता है। भारत की जनता की आवाज़ हमारे लिए सर्वोपरि है और हमने वो आवाज़ सुनी है। EaseMyTrip अब WCL में भारत और पाकिस्तान मैच से किसी भी रूप में जुड़ा नहीं रहेगा। कुछ चीजें खेल से भी ऊपर होती हैं। पहले देश — फिर बिजनेस। हमेशा।''क्या है वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स?वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) एक नया टी20 फॉर्मेट टूर्नामेंट है, जो क्रिकेट के रिटायर्ड क्रिकेटर्स को पूरी प्रतिस्पर्धात्मकता के साथ एक बार फिर मैदान में उतारता है। इस टूर्नामेंट में इंडिया चैम्पियंस, पाकिस्तान चैम्पियंस, इंग्लैंड चैम्पियंस जैसी टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसका मकसद है फैंस की पुरानी यादों को फिर से ताज़ा करना और दर्शकों को रोमांचक मुकाबलों के ज़रिए उन दिग्गज से फिर जोड़ना, जिन्होंने क्रिकेट इतिहास में अपनी छाप छोड़ी है।