भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत तीन टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 2 अक्टूबर से विशाखापट्टनम में होगी। इस सीरीज में दोनों टीमों के पास अच्छी गेंदबाज़ी लाइनअप है। दोनों टीम में ऐसे गेंदबाज़ हैं जो किसी भी परिस्थिति में अच्छी गेंदबाज़ी कर सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका के पास शानदार तेज़ गेंदबाज हैं ,तो वहीं भारत के पास अच्छे स्पिन गेंदबाज़ होने के साथ-साथ अच्छे तेज़ गेंदबाज़ भी हैं जो पिछले कुछ समय से भारत के लिए शानदार प्रर्दशन कर रहे हैं ।
भारतीय पिचों पर अक्सर स्पिन गेंदबाज़ो का बोलबाला रहा है। मगर इस बार भारतीय तेज़ गेंदबाजों के प्रदर्शन को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि वह इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं। आज हम बात उन पांच गेंदबाजों की जो इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट ले सकते हैं।
आइए एक नज़र डालते हैं उन गेंदबाजों पर:
#5 रविंद्र जडेजा
भारतीय स्पिन गेंदबाज़ इस सीरीज में भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। रविंद्र जडेजा ने साल 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रर्दशन किया था। उन्होंने चार टेस्ट मैचों में 23 विकेट लिए थे जिसमें उन्होंने तीन बार एक पारी में पांच विकेट लिए, वहीं उनके टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने अबतक 43 टेस्ट में 23.89 की औसत और 2.4 की इकॉनमी से 198 विकेट लिए हैं जिसमें उन्होंने नौ बार पांच विकेट और एक बार मैच में दस विकेट लिया है। वह बल्ले से भी अहम योगदान देते हैं। जडेजा ने 63 पारियों में 1560 बनाए हैं जिसमें एक शतक और 11 अर्धशतक शामिल है।
भारतीय पिचों पर अश्विन और जडेजा की जोड़ी विरोधी टीम के लिए खतरताक साबित हुई है मगर टीम में कुलदीप यादव की मौजूदगी में इनमें से किसी एक को बेंच पर बैठना पड़ सकता है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान विराट कोहली मैच में किसको मौका देंगे?
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं