IND vs SA semifinal scenario: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। पहले दो मैचों में बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराते हुए भारत ने सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। अब उनका आखिरी लीग स्टेज मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ होना है। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भी अपनी जगह पक्की कर ली है। ये दोनों ही टीमें सेमीफाइनल से पहले अपनी कमियों को दूर करने की कोशिश करेंगी। दूसरे ग्रुप में अब तक एक भी टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी है। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया फिलहाल सेमीफाइनल में जाने की सबसे बड़ी दावेदार दिखाई दे रही हैं। इसी कड़ी में आइए तीन पॉइंट में समझने की कोशिश करते हैं कि किस तरह सेमीफाइनल में भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका से हो सकता है।#3 दक्षिण अफ्रीका की इंग्लैंड के खिलाफ जीतअपने आखिरी लीग स्टेज मैंच में दक्षिण अफ्रीका का सामना इंग्लैंड से होने वाला है जो टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए इस मैच में जीत हासिल करनी होगी। इस मैच में जीत हासिल करते ही दक्षिण अफ्रीका के लिए सेमीफाइनल में जगह पक्की हो जाएगी। दक्षिण अफ्रीका को यदि अपने ग्रुप को टॉप करना है तो उन्हें कोशिश करनी होगी कि इंग्लैंड के खिलाफ उनकी जीत बड़ी रहे। #2 अफगानिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की हारअफगानिस्तान ने जिस तरह इंग्लैंड को हराया था उसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम भी उनके खतरे को महसूस कर रही होगी। अफगानिस्तान ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल के लिए अपने रास्ते को खुला रखा है। अगर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को भी हरा दिया तो वे भी सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकते हैं। हालांकि, अफगानिस्तान द्वारा ऑस्ट्रेलिया को हराए जाने से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल होने का एक रास्ता बन सकता है।#1 भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की जीतअगर दक्षिण अफ्रीका ने अपने ग्रुप में टॉप किया तो भारत के खिलाफ सेमीफाइनल तभी हो सकता है जब भारतीय टीम अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर रहे। भारत ने अभी तक दो मैच जीते हैं और अगर उन्होंने आखिरी मैच भी जीता तो वे अपने ग्रुप में टॉप पर रहेंगे। हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ ICC टूर्नामेंट में भारत को हमेशा मुश्किलें हुई हैं। ऐसे में यदि न्यूजीलैंड ने आखिरी मैच में भारत को हरा दिया तो भारतीय टीम दूसरे और न्यूजीलैंड पहले स्थान पर फिनिश करेगी। ऐसे में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल का रास्ता साफ रहेगा।