ऑलराउंडर: शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर
शिवम दुबे और रविंद्र जडेजा, जिन्हें नंबर छह और सात पर खिलाया जा सकता है, दो ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जो क्रीज पर आते ही आग लगा सकते हैं। हाथ में गेंद और ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करने की अपनी क्षमता के कारण, यह दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम को बहुत ज़रूरी संतुलन देते हैं।
दूसरी ओर वाशिंगटन सुंदर अपनी स्पिन गेंदबाज़ी के साथ अधिक उपयोगिता प्राप्त कराते हैं। भारतीय पिचों पर नियमित रूप से विकेट चटकाने के साथ-साथ सुंदर लम्बे शॉट्स खेलने में भी माहिर हैं, जिसके चलते नंबर 8 पर उनसे अच्छा विकल्प मिलना मुश्किल है।
गेंदबाज: शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह
भारत के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के खिलाफ लंबे आराम के बाद वापसी करते हुए नज़र आएँगे, और तेज़ गेंदबाज़ी में शार्दुल ठाकुर उनका साथ देते हुए नज़र आ सकते हैं।
स्पिन विभाग में कुलदीप यादव श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी20 श्रृंखला में भारत के लिए स्पिन-आक्रमण की अगुवाई करते हुए नज़र आएँगे।