IND vs SL, Head to Head: एक-दूसरे के खिलाफ हार और जीत के आंकड़े - World Cup 2019

India vs Sri Lanka
India vs Sri Lanka

भारत और श्रीलंका के बीच 6 जुलाई को लीड्स में वर्ल्ड कप 2019 का अहम मुकाबला होने वाला है। भारतीय टीम ने अबतक 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 6 में शानदार जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। दूसरी तरफ श्रीलंका ने 8 में से 3 मैच जीते हैं और उनके आठ अंक हैं, लेकिन वो सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गए हैं।

भारत ने अपने पिछले मैच में जहां बांग्लादेश को मात दी, तो श्रीलंका की टीम वेस्टइंडीज को हराकर इस मैच में आ रही है।

दोनों टीमों के बीच अब तक हुए कुल मैचों और वर्ल्ड कप में हुए हेड टू हेड मुकाबलों में हार और जीत के आंकड़ों के बारे में हम यहां बात करेंगे।

दोनों टीमों के बीच हुए वनडे मैचों के आंकड़े

कुल मैच खेले गए: 158

भारत ने जीते: 90

श्रीलंका ने जीते: 56

परिणाम नहीं निकला: 11

मुकाबला टाई: 1

वर्ल्ड कप के आंकड़े

कुल मैच : 7

भारत की जीत: 3

श्रीलंका की जीत: 4

परिणाम नहीं निकला:1

भारत और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप में आखिरी मुकाबला 2011 में हुआ था, जहां भारतीय टीम ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर 28 साल बाद खिताब पर कब्जा किया था।

संभावित परिणाम: मौजूदा फॉर्म और टीम संतुलन को देखते हुए इस मैच में भारतीय टीम ही जीत की प्रबल दावेदार नजर आ रही है।

दोनों टीमों की संभावित एकादश:

भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह।

श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल परेरा (विकेटकीपर), अविष्का फर्नान्डो, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, लहिरू थिरिमाने, धनंजय डी सिल्वा, लसिथ मलिंगा, कसुन रजीता, जेफरी वैंडरसे और इसुरु उदाना।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by मयंक मेहता