विशाखापट्टनम में खेला गया भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच रोमांचक तरीके से टाई हो गया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 321 रनों का स्कोर खड़ा किया। कप्तान विराट कोहली ने 157 रनों की जबरदस्त नाबाद पारी खेली। इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम भी 50 ओवर में 321 रन ही बना सकी और मैच टाई हो गया।
इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि पिछले मैच में शानदार शतक लगाने वाले रोहित शर्मा इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। यहां से कप्तान कोहली और अंबाती रायडू ने तीसरे विकेट के लिए 139 रनों की शानदार साझेदारी कर एक बड़े स्कोर की नींव रख दी। अम्बाती रायडू ने अपना नौवां अर्धशतक लगाया और 33वें ओवर में 179 के स्कोर पर आउट होने से पहले उन्होंने 73 रन बनाये। इस बीच कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया और 81 के स्कोर पर पहुंचते ही वनडे क्रिकेट में उन्होंने 10000 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया
बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 78 रन पर अपने 3 विकेट गंवा दिए। यहां से युवा बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर और शाई होप ने 143 रनों शानदार साझेदारी कर कैरेबियाई टीम को मैच में वापस ला दिया। हेटमायर दुर्भाग्यशाली रहे और महज 6 रन से अपने शतक से चूक गए। उन्होंने 64 गेंदों में चार चौके और सात छक्कों की मदद से 94 रन बनाए। 40 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 259/5 था और आखिरी 10 ओवर में जीत के लिए सिर्फ 63 रनों की जरूरत थी। भारत ने 39वें ओवर से 44वें ओवर तक काफी किफायती गेंदबाजी की और 6 ओवर में सिर्फ 21 रन बने।
शाई होप ने हालाँकि एक छोर संभाले रखा और 46वें ओवर में उन्होंने अपना दूसरा शतक पूरा किया। 48वें ओवर में जेसन होल्डर 12 रन बनाकर रन आउट हुए, लेकिन इससे पहले उन्होंने होप के साथ छठे विकेट के लिए 47 महत्वपूर्ण रन जोड़े। आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 14 रनों की जरूरत थी और बेहतरीन ओवर डालने के बावजूद उमेश यादव टीम को जीत नहीं दिला सके। शाई होप ने 134 गेंदों में 123 रनों की नाबाद पारी खेली और आखिरी गेंद पर चौका लगाकर मैच टाई करा दिया।
विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच का हाईलाइट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।