#4 कुलदीप यादव की गेंदबाजी
गुवाहाटी में हुए सीरीज के पहले मैच में कप्तान विराट कोहली ने कुलदीप यादव को टीम से बाहर कर दिया था। कोहली के इसी तरह के पुराने फैसलों की तरह ही यह फैसला भी सभी की समझ से परे था। कुलदीप यादव 2017 से वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने एशिया कप में भी सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे। आज मैच में उन्हें खलील अहमद की जगह मौका दिया गया।
कुलदीप ने अपने पहले ओवर की तीसरी ही गेंद पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे चंद्रपॉल हेमराज को बोल्ड कर दिया। इस विकेट के साथ ही उन्होंने कप्तान कोहली के फैसले को सही साबित किया। इसके बाद उन्हें रन जरुर पड़े लेकिन अनुभवी मार्लन सैमुअल्स भी उनकी गूगली नहीं पढ़ पाए और बोल्ड हो गए। अपने 8वें ओवर में उन्होंने रोवमन पॉवेल को भी अपनी गूगली का शिकार बनाया। मैच में कुलदीप ने 10 ओवर में भले 67 रन दिए लेकिन वेस्टइंडीज के तीन प्रमुख बल्लेबाजों को पवेलियन भी भेजा।
Cricket की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
Published 25 Oct 2018, 00:22 IST