भारत vs वेस्टइंडीज: दूसरे वनडे में बने सभी आंकड़ों पर एक नज़र

Enter caption

भारत और वेस्टइंडीज के बीच विशाखपट्टनम में खेला गया दूसरा एकदिवसीय मैच बेहद रोमांचक रहा और अंत में टाई हुआ। भारत ने विराट कोहली के रिकॉर्डतोड़ 157 रनों की नाबाद पारी की बदौलत 321/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने शाई होप के बेहतरीन शतक और शिमरोन हेटमायर के धुआँधार 94 रनों की बदौलत 321/7 का स्कोर ही बनाया।

आइये नज़र डालते हैं दूसरे एकदिवसीय में बने सभी आंकड़ों पर:

# विराट कोहली ने 213वें मैच की 205वीं पारी में 10000 रन पूरे किये और ऐसा करने वाले सबसे तेज़ बल्लेबाज बने। कोहली ने सचिन तेंदुलकर (259 पारी) का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा। इसके अलावा कोहली इस रिकॉर्ड पर पहुंचने वाले दूसरे युवा बल्लेबाज (29 साल 353 दिन) बने और इस मामले में सचिन (27 साल 341 दिन) का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए।

# विराट कोहली 10000 रन बनाने वाले भारत के पांचवें और विश्व के 13वें बल्लेबाज बने।

# विराट कोहली का 37वां शतक और नंबर तीन पर रिकॉर्ड 30वां शतक। उन्होंने रिकी पोंटिंग (29) का रिकॉर्ड तोड़ा।

# वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीसरी पारी में विराट कोहली का शतक। इसके अलावा उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ भी लगातार तीन मैचों में तीन शतक लगाया था और दो टीमों के खिलाफ ऐसा करने वाले विश्व के एकमात्र बल्लेबाज हैं।

Enter caption

# वेस्टइंडीज के खिलाफ कोहली का छठा शतक और उनके खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने।

# भारत में कोहली के 4000 रन पूरे और सिर्फ 78 पारियों में यह रिकॉर्ड बनाया। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर (92 पारी) का रिकॉर्ड तोड़ा।

# वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने विराट कोहली, उन्होंने सचिन तेंदुलकर (1573 रन) का रिकॉर्ड तोड़ा।

# विराट कोहली का कप्तान के तौर पर 18वां मैन ऑफ़ द मैच और इस मामले में उन्होंने एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा।

# 2018 में विराट कोहली के एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में 1000 रन पूरे। उन्होंने सिर्फ 11 पारियों में पांच शतक की मदद से 1046 रन बनाये हैं और ऐसा करने वाले सबसे तेज़ बल्लेबाज हैं। इसके अलावा उन्होंने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (टेस्ट, वनडे एवं टी20) में भी 2000 से ज्यादा रन बनाये हैं।

Enter caption

# भारत का नौवां और वेस्टइंडीज का दसवां टाई मैच। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टाई मैच। भारत ने इससे पहले दो बार इंग्लैंड एवं ज़िम्बाब्वे और एक-एक बार श्रीलंका, अफ़ग़ानिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ टाई खेला था। अभी तक खेले गए 4059 वनडे मैचों में सिर्फ 37 मैच टाई हुए हैं।

# महेंद्र सिंह धोनी का छठा टाई मैच, इस मामले में उन्होंने आमिर सोहैल, वसीम अकरम और इंज़माम-उल-हक़ का रिकॉर्ड बराबर किया।

# शाई होप का दूसरा शतक और दोनों मुकाबले टाई रहे। 2016 में उन्होंने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ बुलावेयो में शतक लगाया था।

Quick Links