भारत ने वेस्टइंडीज को चेन्नई में खेले गए तीसरे टी20 में 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 3-0 की जीत हासिल की। वेस्टइंडीज ने निकोलस पूरन के धुआंधार अर्धशतक की मदद से 181/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारत ने शिखर धवन के 92 और ऋषभ पंत के 58 रनों की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत आखिरी गेंद पर चार विकेट खोकर रोमांचक जीत दर्ज़ की।
आइये नज़र डालते हैं मैच के प्रमुख आंकड़ों पर:
# तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत की नौवीं जीत और इस मामले में पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी।
# भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज को तीसरी बार 3-0 के अंतर से जीता। इस मामले में विश्व रिकॉर्ड पाकिस्तान (5) के नाम है।
# भारत की तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में अभी तक हार का सामना नहीं करना पड़ा है। भारत ने अभी तक तीन मैचों की 9 टी20 सीरीज खेली है और सभी के आखिरी मैच में जीत हासिल की है।
# टी20 अंतरराष्ट्रीय में लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी गेंद पर भारत की तीसरी जीत। इससे पहले भारत ने जनवरी, 2016 में ऑस्ट्रेलिया और मार्च, 2018 में बांग्लादेश को आखिरी गेंद पर हराया था।
# 2016 वर्ल्ड टी20 जीतने के बाद एशिया में वेस्टइंडीज़ की लगातार नौवीं हार।
# ऋषभ पंत (21 साल 38 दिन) ने पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाया और यह रिकॉर्ड बनाने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बने। रिकॉर्ड रोहित शर्मा (20 साल 143 दिन) के नाम है।
# शिखर धवन (92) ने आठवां टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाया और अपना सर्वाधिक स्कोर भी बनाया।
# ऋषभ पंत ने 58 टी20 मैच में 100 छक्के पूरे किए।
# शिखर धवन और ऋषभ पंत ने तीसरे विकेट के लिए 130 रन जोड़े और यह वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 में तीसरे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है।
# डैरेन ब्रावो और निकोलस पूरन ने चौथे विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी निभाई और यह वेस्टइंडीज की तरफ से चौथे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें